-घाट बनाने की मांग को लेकर विधायक से मिले पूर्वांचल समाज के लोग
todaybhaskar.com
faridabad। छठ पूजा के लिए घाट बनाने की मांग को लेकर पूर्वांचल समाज के लोग तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर से सेहतपुर स्थित उनके कार्यालय पर मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। क्षेत्र की ओम एंक्लेव, शिव एंक्लेव, सूर्या विहार, कृष्णा कालोनी, बंसतपुर कालोनी, दुर्गा बिल्डर गेट आदि कालोनियों में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोगों ने विधायक ललित नागर को बताया कि वह कई वर्षाे से इन कालोनियों में रह रहे है और छठ पूजा के लिए उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है।
उन्होंने श्री नागर के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि इन कालोनियों में पूर्वांचल समाज के रहने वाले लोगों की आबादी और उनकी धार्मिक आस्था के मुताबिक छठ पूजा के घाट बनाना चाहिए ताकि वह छठ पूजा को पूरे रीति-रिवाज के साथ मना सके। पूर्वांचल समाज के लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उनकी मांग को सुनते हुए कहा कि उनकी इस मांग को लेकर वह जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे और उनकी कालोनियों के समीप घाट बनाने की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका नैतिक दायित्व है। नागर ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई तो वह पूर्वांचल समाज के लोगों की इस समस्या को विधानसभा में भी उठाने से गुरेज नहीं करेंगे।