कला, शिक्षा, राजनीति से सैकड़ों हस्तियों ने जुडक़र समाज को आगे ले जाने का किया आह्वान
समाज को जगाने का काम करेगा गुर्जर महोत्सव – ओमप्रकाश राठी
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित गुर्जर महोत्सव में आज लाखों की संख्या में जुटकर गुर्जर समाज ने भविष्य में मिलकर आगे बढऩे का आहवान किया। इनमें कला, संस्कृति, शिक्षा और राजनैतिक क्षेत्र की हस्तियां जुटीं और समाज को जगाने पर आयोजकों का धन्यवाद किया। एक अनुमान के मुताबिक आज 50 हजार से अधिक लोगों ने मेला में शिरकत की वहीं शनिवार को इससे चार गुना भीड़ पहुंचने की संभावना है।
गुर्जर महोत्सव की आयोजक गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रत्येक अतिथि का स्वागत ढोल नगाड़ों और पगड़ी के साथ किया। मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र धर्मशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी व अन्य महोत्सव का दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बहुत पहले होना चाहिए था। लेकिन हम आयोजकों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने समाज को एकजुट होने के लिए जगाया है। इस अवसर पर आए अधिकांश प्रमुख व्यक्तियों ने कहा कि गुर्जर समाज अपने खोये हुए सम्मान को प्राप्त करने के लिए एकजुट हो गया है। यह आयोजन हर वर्ष और विशालता लेकर आगे बढ़ेगा।
एकता और समरसता है हमारा मूल ध्येय
महोत्सव के संयोजक दिवाकर बिधूड़ी ने बताया कि हमने गुर्जर एकता के साथ साथ समाज में समरता के लिए यह आयोजन किया है। इसका मकसद अपने समाज को अपनी संस्कृति और इतिहास की जानकारी देना है। सह संयोजक रोमी भाटी ने बताया कि हमने तो इसे महोत्सव का नाम दिया था लेकिन मीडिया और लोगों ने इसे महाकुंभ बना दिया है। जिससे ऐसा कुछ निकलेगा कि आने वाले समय में उसके नतीजे गुर्जर बिरादरी में स्पष्ट नजर आएंगे।
लोगों का ध्यान खींच रहे दूर दराज से आए गुर्जर
गायक जोगी गुर्जर एवं सम्मी गुर्जर ने अपने गुजराती गानों से चौपाल पर रंग जमा दिया। बोले, पूरे देश में गुर्जर समाज अपनी अहमियत रखता है। हम सभी यहां समाज की एकता को मजबूत करने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र से आई महिलाओं ने भी अपनी परंपरागत वेशभूषा से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बोलीं, हम चौधरी, नागर, पाटिल आदि सरनेम से जाने जाते हैं।
आधुनिक गानों के साथ फ्यूजन ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया
गुर्जर समाज की महिलाओं ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में ओढऩी संग रैप सॉन्ग पर चौपाल पर नाचकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। यह फ्यूजन देखकर लोग दंग रह गए कि कहां हम इन्हें घरों में चूल्हा चौका करने वाली महिलाएं समझते थे लेकिन यह तो मंच लूट कर ले गईं। यूट्यूब चैनल पर दगाबाज सॉन्ग गाकर तहलका मचाने वाले मोहित तंवर ने कहा कि जहां जहां ऐसे सम्मेलन होंगे, वह समाज को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।
गुर्जर समाज ने बड़ी संख्या में यहां अपने उत्पाद, कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया है। इनमें महाराष्ट्र से आए निशिकांत पाटिल ने अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया है। जिन्हें सभी सराह रहे हैं। वहीं रागनियों के लिए एक अलग मंच सजा हुआ है। यह आयोजन कल यानि शनिवार को भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर विधायक सुभाष चौधरी, विधायक राजेश नागर, विधायक तेजपाल तंवर, विधायक मदन लाल, विधायक अर्जुन ङ्क्षसह, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी, पूर्व विधायक मुखिया गुर्जर, चौ अनंतराम तंवर, चौ रणबीर चंदीला, तिलक राज बैंसला, रणदीप चौहान, निरंजन नागर, गुर्जर भवन पंचकूला के महासचिव राजबीर सिंह राज, निर्मल डेढ़ा, एडवोकेट राजेश खटाना, रघुबर नागर, रूप सिंह नागर, रविंद्र भाटी, कुलदीप अधाना, अनिल रावल, ऊधम अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो- गुर्जर महोत्सव का उद्घाटन करते कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला के चेयरमैन ओमप्रकाश राठी, विधायक सुभाष चौधरी, विधायक मदन लाल, संयोजक दिवाकर बिधूड़ी, सह संयोजक रोमी भाटी व अन्य।
अन्य फोटो- गुर्जर महोत्सव के दृश्य।