Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चल रहे अनश्चितकालीन धरने आज 16वें दिन भी जारी रहा। एनएसयूआई के धरने प्रदर्शन को आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हमारे जिले में भाजपा के एक केन्द्रीय रा’यमंत्री व हरियाणा सरकार के एक केबिनेट मंत्री हैं लेकिन उसके बावजूद छात्रों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार व हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल पर जमकर प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से छात्र विरोधी सरकार है और भाजपा ने चुनावों से पूर्व छात्रों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए परंतु सत्ता में आने के बाद छात्रों से किए एक भी वायदे को पूरा नहीं किया और यही कारण है कि आज पढ़ने की जगह छात्र धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है।
उन्होंने एनएसयूआई विभिन्न मांगों सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी/पीजी कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने, छात्रसंघ चुनाव बहाल तथा प्रत्यक्ष रूप से बहाल कराने, फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने, नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण करानेए सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफ पूरा कराने, मैगपाई चौक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने, सैमेस्टर प्रणाली बंद करने व प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए वूमैन सेल का गठन आदि को पूरी तरह से जायज करार दिया।