todaybhaskar.com
faridabad| बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का डेलीगेट बनाया गया है। श्री सिंगला को पीसीसी का डेलीगेट चुने जाने पर उनके समर्थकों में नए जोश का संचार हुआ है और उनका कहना है कि पार्टी द्वारा यह सही समय पर उठाया गया सही कदम है और आने वाले दिनों में फरीदाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी और मजबूत बनकर उभरेगी।
अपनी नियुक्ति पर लखन सिंगला ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी कमलनाथ, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने के लिए एकजुट होने लगे है और अब समय आ गया है कि जब राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर विराजमान होकर पार्टी को नई बुलंदियों तक ले जाए। श्री सिंगला ने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी जैसे काले कानून लागू करके भाजपा ने व्यापारी व दुकानदारों को उजाडऩे का काम किया है, आज हालात ऐसे हो गए है कि मंदी के इस दौर में व्यापारी/दुकानदार काली दीवाली मनाने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और वह दिन दूर नही है, जब प्रदेश की जनता जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की सत्ता पर विराजमान करेगी।