-अनेक जगहों पर आयोजित जन्माष्टमी में पहुंचे एचपीसीसी सदस्य लखन कुमारसिंगला
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। भगवान ने श्रीकृष्ण अवतार में जो जीवन चरित्र निभाया वो आज भी उतना हीप्रासंगिक है जितना द्वापर युग में प्रासंगिक था। उन्होंने अर्जुन को माध्यम बनाकरजो गीता संदेश दिया वो आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहा है। यह बातएचपीसीसी सदस्य एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने जन्माष्टमी के अवसर परलोगों से कही। उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों परआयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की।
श्री लखन कुमार ङ्क्षसगला ने मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों को भारतीय समाज मेंधर्म को बचाए रखने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों सेव्यक्ति में कोई विकार आने लगते हैं जो धार्मिक आयोजनों से दूर हो जाते हैं। जहांधर्म की चर्चा और भगवान के लीला चरित्रों का चिंतन होता है, वहां बुराई रह ही नहींसकती। श्री सिंगला ने शास्त्री कॉलोनी, भूड कॉलोनी, गढ़ी मोहल्ला, पुरानी चुंगी,भारत कॉलोनी, सेक्टर आठ, सेक्टर सात, सेक्टर नौ, सेक्टर 10, सीही गांव, सेक्टर19, ओल्ड फरीदाबाद पथवारी माता मंदिर, न्यू भारत कॉलोनी, हरी नगर, संत नगर,खेड़ी पुल आदि जगहों पर स्थित मंदिरों पर आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रमों मेंभागीदारी की और माथा टेक कर लोककल्याण के लिए प्रार्थना की।
इन विभिन्न स्थानों पर प्रमुख व्यक्तियों में अमर बंसल, अरुण बजाज, विजय शर्मा,प्रदीप गोयल, नवल किशोर गर्ग, शमशेर तेवतिया, शिव सिंह मलिक, अमित बंसल,नरेश गर्ग, दिनेश तिवारी, एस के शर्मा, अमर ङ्क्षसह, गयालाल गर्ग, विक्रम सिंह,एसके गुलाटी, विरेंद्र शर्मा, मास्टर यादव, चौधरी बलजीत, रामफूल, आर एस डागर,दीपक छाबड़ा, मामचंद, चौधरी रघुबीर, सतीश कुमार, मास्टर रंजीत, मनोज माहौर,कामेश्वर भारती, नरेंद्र ठाकुर, लल्लन गिरी, पप्पू गिरी, योगेंद्र गर्ग, दिनेश पंडितजी,रोशनलाल राणा आदि शामिल रहे।