छात्रों ने सीखा पिज्जा बनाना

छात्रों ने सीखा पिज्जा बनाना
kundan green valley school ballabgarh

todaybhaskar.com
faridabad। कुंदन ग्रीन वैली स्कूल बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय समय-समय पर बच्चों को किताबी ज्ञान के  अतिरिक्त अन्य क्रिया कलाप भी कराता  रहता  है। इसी क्रम में सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं को चावला  कॉलोनी स्थित डोमिनोज पिज़्जा शॉप पर ले  जाया गया। यहां शॉप के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश उपाध्याय ने छात्रों का स्वागत किया।
इस मौके पर छात्रों को बताया गया किस तरह  सबसे पहले किसी ग्राहक का फोन नंबर फीड़ कर आर्डर लिया जाता है। उसके पश्चात सभी छात्रों ने स्वयं ही पिज़्ज़ा बेस बना कर उसमे आवश्यक सामग्री मिला कर बेक होने के लिए ओवन में रखा। पिज़्जा शॉप के कनिष्ठ प्रबंधक कुमार चंद ने बताया की पिज्जा को ओवन में  रखने के 6 मिनट के पश्चात वह पूर्ण रूप से पक कर बाहर आ जाता है। बच्चो ने बड़ी रूचि के साथ इस क्रिया कलाप के साथ हिस्सा लिया।
यह पूरा क्रिया कलाप अत्यंत स्वच्छ एवम स्वास्थ्यप्रद वातावरण में हुआ। इन रोचक क्रिया कलाप को कराने का श्रेय विद्यालय के निर्देशक भारत भूषण शर्मा एवंम उप-निर्देशिका कमल अरोडा को जाता है।

LEAVE A REPLY