उत्कृष्ट परिणाम के लिए कुन्दन ग्रीन वैली ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्कृष्ट परिणाम के लिए कुन्दन ग्रीन वैली ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
kundan green valley school ballabgarh,

Todaybhaskar.com
Faridabad| सीबीएसई बोर्ड में 12 कक्षा के टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में किया गया सम्मानित। ज्ञात हो 26-मई-2018 को सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित समारोह में योगेश गौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। योगेश गौर जी ने सभी बच्चों को माला पहनाकर उनका मुँह मीठा कराया।
योगेश गौर ने विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य की टिप्स एवं शुभकामनाएं दी। साइंस सकाय में नंदिनी रावत (93.5%), वर्षा पाराशर (92.5%), सौरभ यादव(93.5%), भारत शर्मा (92.75%) प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल और देश का गौरव बढाया, इसी प्रकार कॉमर्स में यश(83.25%), प्रियंका (82.7%) और आर्टस में खुशबू(76.6%), गौरव(74.6%) ने अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की इस शानदार उपलब्धि पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री योगेश गौर जी ने विद्यालय की पुस्तकालय को इक्कीस हजार रुपया की राशि इनाम के रूप में स्कूल निर्देशक भारत भूषण शर्मा को भेंट की और निर्देशक जी ने इस जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हुए इस भेंट को उचित इस्तेमाल करने का अश्वासन दिया। स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा एवं उपनिर्देशिका श्रीमती कमल अरोरा जी ने सभी बच्चों का मुँह मीठा कराया एवं सभी बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।
कुन्दन स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा ने इस सफलता के लिए स्कूल की उप-निर्देशिका कमल अरोडा, समस्त स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। भारत भूषण शर्मा ने बताया की कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की ओर से बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए खेलकूद, विविद प्रतियोगिताओं और पढाई में संतुलन स्थापित करने पर पूरा ध्यान देता है। इसलिए स्कूल के विद्य़ार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY