Todaybhaskar.com
faridabad| अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अशोका एन्कलेव स्थित प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में सराय मार्किट से क्राऊन इंटीरियर के लिय शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला। जिसे मार्किट में ही सराय एसएचओ महीपाल खटाना ने भारी पुलिस बल के साथ रोक लिया और उनसे अनुरोध किया है कि वे इस मार्च को आगे लेकर ना जाएं।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जनता सर्वोपरि हे वों चाहे तो किसी को ऊपर उठा सकती हे वो चाहे तो किसी को नीचे गिरा सकती हम शांपिूर्ण प्रर्र्दशन के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पंहुचाते रहे है और आगे भी पहुंचाते रहेगें।
उन्होने कहा कि सिनेमा हॉल और पीवीआर खाली है जनता ने भंसाली को दिखा दिया है की वो सरकार का सहारा ले ले या सुप्रीम कोर्ट का लेकिन सब से बडी कोई कोर्ट हे तो वो है जनता और समाज की। उन्होनें कहा कि वे तहे दिल से जनता का भी शुक्रिया अदा करते है जिन्होनें राजपूत समाज की भावनाओं को देखते हुए भंसाली की इस फिल्म को ठेंगा दिया दिया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर दीपू चौहान, जिला अध्यक्ष गगन शिशोदिया, पवन भाटी,के पी सिँह,सत्यभान चौहान, शरद शर्मा, विक्रम, हरिओम,अनिल राठौर, सुमित,अनिल शर्मा,मनोज राजपूत,सँजीत सिँह, सुमित,कपिल नौटियाल,पवन,सुुशील शर्मा,पवन सैनी,मुकेश तोमर के साथ सैकड़ो कार्यकता मौजूद थे ।