कोहली के नाम रहा तीसरा दिन

कोहली के नाम रहा तीसरा दिन
virat kohali

टुडे भास्कर डॉट कॉम
एडिलेड। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने के समय 5 विकेट के नुकसान पर 369 रन बना लिए। भारत को दिन के खेल की समाप्ति से ठीक पहले जानसन ने जोरदार झटका दिया, जब उन्होंने शतक बनाकर लय में दिख रहे विराट कोहली(115) को रेयॉन हैरिस के हाथों कैच आउट करा दिया। कोहली का आउट होना भारत के लिए चिंता की बात है, क्योंकि इसके बाद आखिरी बल्लेबाज जोड़ी रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा ही मैदान पर हैं। रोहित शर्मा 33 रन बनाकर और रिद्धिमान साहा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित अबतक अपनी पारी में 4 चौके लगा चुके हैं।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 517/7 के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने मैच में जोरदार वापसी की। भारत के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में कोहली ने शतक लगाया, तो मुरली विजय(53), आजिंक्य रहाणे(62) और चेतेश्वर पुजारा(73) ने शानदार अर्धशतक लगाए। रहाणे ने जहां 76 गेदों पर तेजी से 62 रन बनाए तो चेतेश्वर पुजारा ने अपनी संयमित पारी के दौरान 135 गेदों का सामना कर 9 चौके लगाए। वहीं, विजय ने 88 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। अभी तक नाथन लियोन और मिशेल जानसन को दो-दो, और रेयॉन हैरिस को एक विकेट मिला है। इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे है। अब भारत चौथे दिन जल्द से जल्द 148 रनों के आंकड़े को पार करने की कोशिश करेगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया। वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय हजारे कर चुके हैं। कोहली का ये कुल मिलाकर 7वां शतक है और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दूसरा शतक। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक। कोहली भारत में ही चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में शतक ठोंका था। आपको बता दें कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कोहली ने शतक लगाया था, जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े खिलाड़ी नाकाम साबित हुए थे। अबतक कोहली के कुल 7 शतकों में से 3 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बने हैं।
गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित करके की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी सात विकेट पर 517 रनों पर घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (145), स्टीवन स्मिथ (नाबाद 162) और कप्तान माइकल क्लार्क (128) ने शतक लगाए। भारत की ओर से मोहम्मद समी, वरुण एरॉन और अपना पहला टेस्ट खेल रहे कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। इशांत शर्मा को भी एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY