todaybhaskar.com
faridabad| समाज के उत्थान व जनकल्याण के उद्देश्य से विशाल सामुदायिक भवनों जैसा संरचनात्मक ढांचा तैयार करने में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की समाजिक संस्थाओं द्वारा भी सफल भूमिका निभाना अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है।
यह उद्गार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यहां स्थानीय सैक्टर-16 में जाट समाज फरीदाबाद (पंजीकृत) द्वारा लगभग 05 करोड़ रूपये की जनसहयोग लागत राशि से बनाए गए किसान भवन का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के उपरान्त इस भवन के परिसर में आयोजित किए गए उद्घाटन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह चार मंजिला भवन लगभग चार वर्षों की अवधि में बनकर तैयार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनकी सरकार के प्रमुख उद्देश्यों में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रणाली भी शामिल है और उन्हें खुशी है कि समाजसेवी संस्थाएं भ्रष्टाचार की दुर्भावना से ऊपर उठ कर ही कार्य करती हैं। पं. मदन मोहन मालवीय एक मनी मेकिंग मशीन रूपी ऐसे दानराशि एकत्रितकर्ता थे जिन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की निर्माण लागत में दानराशि जुटाने के लिए अपने अनुभव व ज्ञान कौशल से हैदराबाद के निजाम तक को भी मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि हर इन्सान को जीवन भर और विशेषकर वानप्रस्थ आयुवर्ग में परिवार से हट कर समाज के लिए आवश्यक कार्य करने चाहिए।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा काफी पुरानी उद्योग नगरी के रूप में विख्यात रहे फरीदाबाद शहर का खोया हुआ गौरव लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। मैट्रो रेल सेवा एस्कार्ट्स मुजेसर तक शुरू होने के उपरान्त अब बल्लबगढ़ तक निर्माणाधीन है और इसके बाद नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद व गुडग़ांव की तरफ भी इसकी सीधी कनैक्टीविटी का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के भावी स्मार्ट सिटीज की कड़ी में फरीदाबाद पहले नम्बर पर है, करनाल दूसरे नम्बर पर है जबकि गुडग़ांव को भी इस कड़ी में तीसरे नम्बर पर शुमार करने का प्रयास किया जा रहा है । उनकी सरकार द्वारा प्रदेश के 120 बड़े गांवो की पंचायतों को नगर पंचायत के रूप में मानकर इनका शहरों की तर्ज पर ही विकास किया जाएगा। प्रदेश के सक्षम एवं समर्थ व्यक्ति व संस्थाएं किसी भी गांव को स्वप्रेरित योजना के अन्तर्गत गोद ले कर विकसित कर सकते हैं। प्रदेश में फसल विविधिकरण की मुहिम के अन्तर्गत, फल, फूल, औषधीय, मधुमक्खी, खुम्बी उत्पादन जैसे व्यवसायों को अपनाने के प्रयास शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हाल ही में जापान व चीन की व्यावसायिक यात्रा से लौटे हैं। चीन की वाडा कम्पनी सहित कुल लगभग एक लाख करोड़ रूपये के निवेश की पेशकश हरियाणा के लिए सामने आई है जिसके फलस्वरूप चार लाख लोगों को रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य हासिल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल भरने चाहिए और बिजली चोरी पर रोक लगाने में सभी लोगों को सहयोग देना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुकिंग गैस सब्सीडी छोडऩे की पहल का अनुकरण करते हुए देश में लगभग दो लाख लोगों ने यह सब्सीडी त्याग दी है अत: साधन सम्पन्न वर्ग के अन्य सभी उपभोक्ता भी गैस सब्सीडी त्याग दें ताकि हरेक गरीब के घर में भी गैस चूल्हा जल सके। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम के तहत बैंक खाता खुलवाते समय लगभग दो लाख बोगस पेंशनधारक सामने ही नहीं आए और चार लाख राशनकार्ड ऐसे पकड़ में आए जिन पर कुकिंग गैस के साथ-साथ कैरोसीन सप्लाई सुविधा भी ली जा रही थी। मुख्यमंत्री ने जाट समाज फरीदाबाद को आर्थिक सहयोग स्वरूप अपनी एक माह की वेतन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने समाज के सहयोगी सदस्यों, दानदाताओं तथा गणमान्य लोगों को संस्था की ओर से सम्मानित किया।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री संजीव बालियान ने संस्था को इस भवन निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम की प्रशंसा की।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुव्यवस्थित ढंग से बनाए गए किसान भवन में बच्चों के प्रशिक्षण, डिस्पेंसरी व किसान हितैषी सुविधाओं से जुड़े कार्यक्रम भी शुरू किए जाएं तो समाज का और अधिक कल्याण हो सकेगा। उन्होंने अपने संसदीय स्वैच्छिक कोष से जाट समाज को भवन के शेष निर्माण कार्यों एवं रखरखाव के लिए 21 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।
सम्बन्धित फरीदाबाद हलके के विधायक विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल करवाने का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही जाता है। श्री गोयल ने कहा कि देश की सेना की जाट रेजमेन्ट की ही तरह जाट समाज भी राष्ट्रहित व जनहित में कार्य कर रहा है जो कि सराहनीय कदम है।
जाट समाज के प्रधान एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जेपीएस सांगवान ने मुख्यमंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए उन्हें किसान हितैषी बताया। श्री सांगवान ने कहा कि इस भवन में गरीब बच्चों का कोचिंग सैन्टर तथा गरीब एवं बुजुर्ग पुरूष-महिलाओं के लिए डिस्पेंसरी सुविधा भी शुरू की जाएगी। संस्था के महासचिव एचएस मलिक ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी।
समारोह में सांसद धर्मवीर सिंह, पूर्व सांसद रामचन्द्र बैन्दा, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचन्द शर्मा व टेक चन्द शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, भाजपा नेता संदीप जोशी, हर्षकुमार, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी विष्णुभगवान, एनसी वधवा व एमआर आनन्द, भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता, एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ, राधेश्याम शर्मा, ओम प्रकाश रक्षवाल, नयन पाल रावत, टीडी जटवानी, जेपी मल्होत्रा, राजकुमार अग्रवाल, एमपी रूंगटा संस्था के पदाधिकारी रंजीत दहिया, एमएस श्योराणा, टीएस दलाल, सबरजीत फौजदार, दिनेश रघुवंशी, सूरजमल बिजेन्द्र फौजदार, रोहताश गोयल, उपायुक्त चन्द्रशेखर, पुलिस आयुक्त सुभाष यादव, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया व हुडा प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।