केजरीवाल गाँधी जी के रस्ते पर हाथ जोड़कर देंगे धरना  

केजरीवाल गाँधी जी के रस्ते पर हाथ जोड़कर देंगे धरना  
arvind kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Todaybhaskar.com
Desk| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन एलजी निवास पर पांचवें दिन भी जमे हुए हैं. सत्येंद्र जैन पिछले चार दिनों से और मनीष सिसोदिया तीन दिनों से अनिश्तिकालीन भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच गुरुवार को एलजी ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की. इधर, सीएम केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना भी जारी है. आम आदमी पार्टी के बाग़ी विधायक कपिल मिश्रा भी बीजेपी विधायकों के साथ हैं. गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में बीजेपी विधायकों ने 40 फीट लंबा बैनर लहराया. बैनर में लिखा था कि दिल्ली सचिवालय में कोई हड़ताल नहीं है, दिल्ली के सीएम छुट्टी पर हैं. आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने का एलान किया है. आज शाम को विधायकों की बैठक भी होनी है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी डोर डू डोर राशन डिलिवरी योजना को मंज़ूरी के लिए गांधीगीरी करेगी. जिन तीन मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता धरना पर हैं, उन पर अब पार्टी लोगों से राय लेगी. इसके बाद 10 लाख चिट्ठियां पीएम को भेजी जाएंगी.
– संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो IAS ऑफिसर की स्ट्राइक चल रही है और उससे लगातार जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसके बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उचित कदम उठाएंगे. “इस आंदोलन में बात किसी से लड़ाई करने की नहीं है, बात पिछले 4 महीने से जो दिल्ली के विकास कार्य जान-बूझ के रोके गए हैं, उन्हें शुरू कराने का प्रयास है.
– आप ने केजरीवाल का एक बयान ट्वीट किया है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि देश ब्यूरोक्रेसी से नही डेमोक्रेसी से चलता है
– दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि आज पीएम को चिट्ठी लिखी परसों दिल्‍ली के सभी लोग पीएम के घर निवेदन करने जाएंगे. अगर पीएम कुछ नहीं करते तो हम दिल्‍ली के 10 लाख परिवारों के साइन करेंगे.
– आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने का एलान किया है. आज शाम को विधायकों की बैठक भी होनी है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी डोर डू डोर राशन डिलिवरी योजना को मंज़ूरी के लिए गांधीगीरी करेगी. जिन तीन मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता धरना पर हैं, उन पर अब पार्टी लोगों से राय लेगी. इसके बाद 10 लाख चिट्ठियां पीएम को भेजी जाएंगी.
– बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जैसे कोई आतंकवादी अपनी मांग को लेकर कब्जा जमाकर बैठ जाता है उसी तरह अरविंद केजरीवाल LG हाउस में बैठ गए हैं.
– कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि दिल्ली को पानी दो अरविंद केजरीवाल. पानी के लिए आज से दिल्ली CM के दफ़्तर में दिल्ली के एक सांसद और तीन विधायक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं. एक लेटर माननीय राष्ट्रपति महोदय को भी भेज रहे हैं.
– आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हालात मोदी सरकार ने बिगाड़ा, LG अड़ियल रवैया अपना रहे हैं और वे अधिकारियों से  हड़ताल खत्म करने को कहें. उन्‍होंने कहा कि एलजी और केंद्र सरकार आंख पर पट्टी बांध कर बैठे हैं. प्रदूषण को लेकर हमने चिट्ठी लिखी, और मंत्री इमरान हुसैन की मीटिंग का IAS अफसरों ने बहिष्कार किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों का हनन हो रहा है. जनता और लगभग सभी विपक्षी दल हमारे साथ हैं, हमारा आंदोलन आगे बढ़ रहा है. जल्द ही हो सकता है कि हमे राष्ट्रपति जी से मिलने का मौका मिले, हम उन्हें दिल्ली की स्थिति से अवगत कराएंगे.
– दिल्‍ली सचिवालय पर धरने पर बैटे बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि  बीजेपी मैं दिल्ली की जनता को पानी दिलाने के लिए धरने पर बैठा हूं. अरविंद केजरीवाल इस धरने से डरे हुए हैं. कभी इमरान हुसैन से झूठी शिकायत दिलवाते हैं कभी विशेषाधिकार नोटिस, चाहे तुम जेल भिजवा दो पर जब तक लोगों को पानी नहीं मिलेगा मैं इस धरने से नहीं उठूंगा.

LEAVE A REPLY