राजपूत सभा ने लगाया जाँच शिविर  

राजपूत सभा ने लगाया जाँच शिविर  
jila rajput sabha

todaybhaskar.com
faridabad| जिला राजपूत सभा फरीदाबाद द्वारा आदर्श नगर बल्लबगढ़ स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पूर्ण शारीरिक रोगों से आम जनमानस को बचाने के उद्देश्य से फुल बोडी चेक अप केम्प यानि शारीरिक रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया I शिविर समारोह की अध्यक्षता सभा के प्रधान वीरेंद्र सिंह राना ने की जबकि प्रबंधन उदयराम राठौर व रमेश रावत ने किया था I
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के महासचिव ज्ञान सिंह सोलंकी व् कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि शिविर में करीब पांच सौ लोगों ने शारीरिक जांच करायी और इस मौके का फायदा उठाया I नेत्र, ब्लड प्रेसर, किडनी, शुगर आदि अनेक रोगों की जांच स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम ने की जिनमें डाo मनिन्द्र राना, डाo शिल्पी, डाo अमोल, डा0 मनोज शामिल थे I शिविर को कामयाब बनाने में पूर्व प्रधान नानक सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश भाटी, उदय सिंह भाटी, प्रकाश सिसोदिया, शीशपाल भाटी, महेंद्र सोलंकी, रामबीर सोलंकी, रतन सिंह राठौर, केशवदेव सिंह, कमल सिंह सोलंकी, प्रताप भाटी, विनोद सोलंकी, भोला भाटी, जगदीश सोलंकी आदि का भरपूर योगदान रहा I
सभा के प्रधान राना के अनुसार इस तरह के आयोजन जब तब लगाये जाते रहेंगे ताकि आम जनमानस इनका लाभ उठता रहे I

LEAVE A REPLY