-चिन्तित उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की जेसीबी कंपनी के निर्देशकों से बैठक
यशवी गोयल
todaybhaskar.com
faridabad। फरीदाबाद शहर की खस्ता हालत और शासन प्रशासन के रवैये के कारण यहां मौजूद एकमात्र मदर कंपनी जेसीबी के पलायन की खबर बड़ी तेजी से फैल रही है। जेसीबी कंपनी के भाग जाने से शहर में रोजगार के अवसरों और आने वाले निवेश पर बड़ा फर्क पड़ सकता है।
खबर है कि जेसीबी राजस्थान के जयपुर में शिफ्ट होने की तैयारी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस सबसे चिन्तित हरियाणा के उद्योग मंत्री ने आज कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स के साथ मीटिंग की। उद्योग मंत्री ने डाइरेक्टर्स को आश्वासन दिया कि उन्हें जो भी सुविधाएं जयपुर में मिल रही हैं वह उनसे ज्यादा सुविधाएं फरीदाबाद में दिलाई जाएंगी। शहर में रोजगार बचाने के लिए उद्योग मंत्री काफी चिन्तित दिखे। वह सूत्रों का कहना है कि जेसीबी कंपनी को पलायन से रोकने के लिए कोई लिखित करार भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में मंत्री ने जियोनी मोबाइल कंपनी के साथ करार कर शहर में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता खोला है। जिससे फरीदाबाद में करीब 28 हजार रोजगार सृजित होने का अनुमान है।