नेचुरल बॉडी बिल्डिंग में जय दत्त ने जीते रजत और कांस्य पदक

नेचुरल बॉडी बिल्डिंग में जय दत्त ने जीते रजत और कांस्य पदक
natural bodybuilding competition

TodayBhaskar.com
Faridabad। दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कप नेचुरल बॉडी बिल्डिंग natural bodybuilding प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के छोरे जय दत्त ने कमाल दिखाते हुए दो श्रेणियों में मेडल जीतकर फरीदाबाद का नाम ऊंचा किया है।
विजेता जय दत्त ने बताया कि वह पिछले काफी लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं। नेचुरल बॉडी बिल्डिंग कार्यक्रम में उन्होंने दो श्रेणियों में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। जय ने बताया कि वह राजा जैत सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक नीमका में सीनियर लेक्चरर (सिविल विभाग) के रूप में कार्यरत है। और रॉयलफिट हब जिम सेक्टर-55 में प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर है। साथ ही बॉडी बिल्डिंग प्राकृतिक एथलीट भी है।
उन्होंने युवओं को कहा कि नकली पाउडर खाकर वह कुछ समय के लिए तो बॉडी बना लेंगे लेकिन उसकी हानि उनके शरीर को पहुंचती है। सभी युवा भाई नेचुरल तरीके से बॉडी बनाएं और ऐसे ही पदक जीतकर शहर का नाम ऊंचा करें।

LEAVE A REPLY