रविवार को निकलेगी जगन्नाथ यात्रा

रविवार को निकलेगी जगन्नाथ यात्रा
iskcon temple,
जगन्नाथ रथ यात्रा का फाइल फोटो।

– नीमका जेल में भी कैदियों लिए होगा आध्यात्मिक कार्यक्रम
आज समाज नेटवर्क
फरीदाबाद। इस्कॉन संस्था की ओर से विश्व भर में 100 से देशों में 17 से 24 सितंबर के बीच विश्व पवित्र नाम सप्ताह मनाया जाएगा। इसी कड़ी में शहर में आगामी रविवार को सेक्टर-37 स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से जगन्नाथ रथयात्रा एवं महा हरीनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के साधक गोपिश्वर दास ने बताया कि विश्व शांति के लिए आयोजित इस महापर्व के उपलक्ष्य में इस्कॉन केन्द्रों में अनेक गतिविधियों का आयोजन हुआ ताकि अधिक से अधिक लोगों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए हरे कृष्ण महामंत्र का जप हो। इसी हरे कृष्ण महामंत्र के माध्यम से इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद ने पश्चिम के पथभ्रष्ट हिप्पीवर्ग को कृष्ण भक्ति के रंग में रंग दिया। प्रभु चरणों में दृढ़ निश्चय व श्रद्धापूर्वक हरे कृष्ण हरे राम का जप करके मनुष्य हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति पा सकता है। हर कठिन समय में इसी मंत्र का श्रद्धापूर्वक जप करते हुए प्रभु से सहायता करने की प्रार्थना करने पर वह जरूर स्वीकार होगी।
गोपिश्वर दास ने बताया कि भव्य यात्रा सेक्टर-19 स्थित एवीएन सिनियर सैकेंडरी स्कूल से होकर लगभग शाम 6:30 बजे से चलकर दशहरा ग्राउंड सेक्टर 16 में पहुंचेगी। इसमें 5000 से ज्यादा श्रद्धालुजन प्रभु स्मरण करते हुए भाग लेंगे। इस यात्रा के साथ ही नीमका जेल में भी कैदियों के आध्यात्मिक विकास के लिए एक कार्यक्रम की योजना है।

फोटो-जगन्नाथ रथ यात्रा का फाइल फोटो।

LEAVE A REPLY