टुडे भास्कर डॉट कॉम
मूवी रिव्यु
मुंबई। अक्षय कुमार की ‘द शौकीन्स’ पर्दे पर आ चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। इसके बावजूद ये शुक्रवार (ओपनिंग डे) को 5 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही। ये फिल्म ‘शौकीन’ (1982) की रीमेक है। हालांकि, कहानी पूरी तरह एक जैसी नहीं है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा और अन्नू कपूर ने शौकीन बुड्ढों का किरदार निभाया है।
‘शौकीन’ में ये किरदार अशोक कुमार, उप्पल दत्त और ए.के. हंगल ने निभाया था। इन दोनों फिल्मों में समान बात ये है कि बुड्ढे एक लड़की के पीछे पड़ जाते है। ‘द शौकीन्स’ में इस लड़की का किरदार लीसा हेडन ने निभाया है, जबकि ‘शौकीन’ में रति अग्निहोत्री ने निभाया था। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होती है कि इन तीनों बुड्ढों को लड़की से प्यार हो जाता है। और वो उसे पटाने के लिए नए-नए तरीके लगाते हैं। जिसके बाद फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलती है।
‘द शौकीन्स’ में भले ही अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा और अन्नू कपूर ने ‘शौकीन’ बन लोगों का दिल बहलाया हो, लेकिन सही मायने में असली ‘शौकीन’ तो अशोक कुमार, उप्पल दत्त और ए.के. हंगल हैं।
अशोक कुमार, उप्पल दत्त और ए.के. हंगल की यादगार भूमिका
‘शौकीन’ की कहानी अशोक कुमार, उप्पल दत्त और ए.के. हंगल पर ही फोकस थी, ऐसे में इन तीनों ने भी फिल्म को अपने अभिनय से यादगार बना दिया। फिल्म की कहानी की जैसी डिमांड थी तीनों ने वैसा ही काम किया। मुंबई में बीच के एक सीन में उप्पल दत्त और ए.के. हंगल बिना कपड़ों में नजर आए थे तो अशोक कुमार कुर्ता पहनकर दिखाई दिए थे। इस फिल्म को अब 32 साल हो चुके हैं, लेकिन इनकी यादगार भूमिका के चलते फिल्म को भूला पाना आसान नहीं है।