टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सूरजकुण्ड के दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव एसपायर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर अतिथि जनरल सिक्योरिटी बोर्ड ऑफ गर्वनरस पीआईएमएस मेडिकल एण्ड ऐजुकेशन चेरीटेबल सोसाईटी के अध्यक्ष जे.एस पुरी का स्वागत सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और स्कूल के चेयरमेन डी.पी भड़ाना ने तहेदिल से किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा प्रथम से 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वप्रथम टार्च लाइटिंग किया गया फिर इसमें चार हाऊस (अर्थ हाऊस, मार्स हाऊस, जूपिटर हाऊस और वीनस हाऊस) ने मार्च पास्ट देकर अतिथि महोदय को सलामी दी। इस मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में अनेक दौड़े जैसे 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर की रेस थी। इसके अलावा थ्री लेग रेस, स्पून रेस, शैक रेस, हैडल रेस, बैक रेस, ब्लास्टिंग दा बलून तथा रिले रेस व गेट रेडी 3 फार स्कूल रेस थी। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर जे.एस पुरी छात्र छात्राओं की मेहनत व लगन को देखकर खूब प्रभावित हुए और उन्होनें छात्रों भविष्य के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन डी.पी भड़ाना ने छात्रों के अविलक्षण प्रतिभा की खूब सराहना की। उन्होनें कहा कि उनका मुख्य उददेश्य बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ साथ उनका सर्वागीण विकास करना है। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना व डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद भड़ाना गुल्लु ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। ऐसे में अभिभावकों व अध्यापिकाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे उन्हें अच्छी शिक्षा एवं संस्कारिता शिक्षा देकर सभ्य नागरिक बनाएं।
उन्होनें कहा कि अध्यापक बच्चों को सामाजिक मूल्यों की शिक्षा दें ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करें। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक,रजत पदक तथा कांस्य पदक प्राप्त किया। रिले रेस की ट्राफी अर्थ हाऊस ने प्राप्त की और बेस्ट मार्च पास की ट्राफी मार्स हाऊस के खाते में गई और सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला हाऊस जोकि बेस्ट हाऊस ऑफ द स्कूल था व जूपिटर हाऊस को मिला। इस मौके पर जे.एस पुरी,डी.पी भड़ाना,सतेन्द्र भड़ाना व विनोद गुल्लु भड़ाना ने विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य देवजानी सेन गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होनें विजेता बच्चों को बधाई दी और उपविजेता बच्चों को और हिम्मत ना हारकर नए सिरे से मेहनत करने का पाठ पढ़ाया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।