इंस्पेक्टर अमित चार दिन की पुलिस रिमांड पर

इंस्पेक्टर अमित चार दिन की पुलिस रिमांड पर
Journalist pooja tiwari mout
पूजा तिवारी मौत मामले में जिला अदालत में इंसपेक्टर अमित को पेश करने ले जाते जांच टीम के सदस्य।

-पूजा तिवारी मौत मामले में राज उगलवाना चाहती है पुलिस
todaybhaskar.com
faridabad । ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्टर पूजा तिवारी मामले में जांच टीम ने हरियाणा पुलिस के इंसपेक्टर अमित वशिष्ठ को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल कर लिया। अमित मृतका पूजा का लिव इन पार्टनर बताया जा रहा है। वह हरियाणा पुलिस में तैनात है।
एक मई की रात पूजा तिवारी की रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव उसके पांचवें मंजिल पर स्थित फ्लैट के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा मिला था। उसकी मौत के समय हरियाणा पुलिस में इंसपेक्टर अमित और उसकी एक महिला पत्रकार दोस्त भी उस समय फ्लैट में मौजूद थे। पुलिस जांच में शामिल होने का नोटिस मिलने के बाद इंसपेक्टर ने एक सुसाइड नोट चौथे दिन यानि गुरुवार को जांच अधिकारी को सौंपा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
एक ओर इस सुसाइड नोट की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह रोमन हिंदी में लिखा हुआ है, जबकि पूजा की अंग्रेजी बहुत अच्छी थी। वहीं चार दिन बाद सुसाइड नोट पुलिस को सौंपे जाने पर भी अमित की ओर शक गहरा गया है।
पुलिस ने आज उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां उससे पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड की मांग की गई लेकिन अदालत ने चार दिन के रिमांड पर अमित को सौंप दिया। अमित की एकोलक पाने के लिए अदालत परिसर में लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस को उसे अदालत तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY