टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य बीके अस्पताल में आयोड़िन डिफेसन्सी डिसआर्डर को लेकर जागरूकता वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजन डिप्टी सिविल सर्जन डा. पीसी आर्य के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर पीसी आर्य ने बताया कि आयोडीन की कमी से कई तरह की बिमारी हो सकती है। इसलिए आयोडीन युक्त भोजन का प्रयोग करना चाहिए। उनहोंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी इस संबंध में जागरूक होने की आवशयकता है। उन्होंने कहा कि सही मात्रा में आयोडीन प्राप्त करने के लिए आयोडीन युक्त नमक का ही प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने आशा वर्कर को साल्ट जांच के बारे में बताया और आशा वर्कर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनूप, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, रेडक्रास समिति व एनजीओ के लोग मौजूद थे।