टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में जारी रिकार्ड तोड़ गिरावट के बावजूद मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में नाममात्र की कमी करके जनता को धोखा देने का काम कर रही है। सरकार जनता को राहत प्रदान करने की बजाए सब्सिडी के नाम पर सरकारी खजाने को भरने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता जल्द ही इस मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव करने की रणनीति बनाएगी। उक्त वक्तव्य इनेलो के वरिष्ठ नेता विकास चौधरी ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाईपास रोड पर आयोजित एक सभा में कहे। चौधरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई, 2014 में कच्चे तेल की कीमतों में 115 प्रति बैरल थी, जबकि अब जनवरी माह में यह कीमत घटकर 55 रूपए प्रति बैरल रह गई है, परंतु जिस हिसाब से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई, उस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम आधे हो जाने चाहिए थे, जबकि सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में नाममात्र कमी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, महंगाई पर सरकार कोई लगाम नहीं लगा पाई है, जबकि कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है, चुनाव पूर्व जनता से भाजपा ने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों से सरकार पूरी तरह मुकर्र चुकी है। चौधरी ने भाजपा-कांग्रेस को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि भाजपा भी कांग्रेस की नीतियों पर चल रही है और कांग्रेस ने भी बैंकों में खाते खुलवाकर लोगों को सब्सिडी देने की पहल की थी, अब भाजपा सरकार भी उसी तर्ज पर लोगों को सब्सिडी देने का काम कर रही है, जिसको लेकर आज आम गरीब लोग धक्के खाने को मजबूर है।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने चौधरी को पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान उनकी कालोनियों की झुगिगयों में भरे पानी की समस्या, डिपो धारकों की मनमानी, बीपीएल कार्ड के फर्जीवाड़े जैसी अनेकों समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के उपरांत चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर हरिचंद प्रधान, गुड्डी, ललिता, धीर सिंह, हाजी अख्तर, आदेश पाण्डे, अक्षय श्रीवास्तव, ब्रहमप्रकाश गोयल, भोलू पाण्डे, टीटू, नारायण सिंह, श्रीप्रकाश, गुल्लू प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।