todaybhaskar.com
faridabad| पानी की समस्या खत्म करना और गर्मियों में पानी की किल्लत दूर करना उद्योग मंत्री विपुल गोयल की पहली प्राथमिकता रहेगी। ये विचार युवा भाजपा नेता और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने बसेलवा कॉलोनी में ट्यूबवेल का उद्घाटन करते वक्त व्यक्त किए।
बसेलवा कॉलोनी में कई सालों से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करते हुए तीन लाख की लागत से ट्यूबवेल लगाकर पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस मौके अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में मीठे पानी की सप्लाई बढ़ाने और नए ट्यूबवेल लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है ताकि गर्मियों में पानी की समस्या से लोगों को संघर्ष ना करना पड़े। उन्होने कहा कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक बिजली,पानी,सीवर और पार्कों के सौंदर्यकरण के सारे काम पूरे हो जाएं। इस मौके पर स्थानीय पार्षद विनोद भाटी, कंवरपाल,राव महेंद्र,राजकुमार चौधरी,राजबीर भाटी.भीम चौधरी,विजय भाटी,अमर सिंह,पाती राम,शमी कुमार और मोनू समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।