उद्योग मंत्री ने बेटियों के लिए रोजगार मेला लगवाया, हमारे लिए गर्व की बात: ममता  

उद्योग मंत्री ने बेटियों के लिए रोजगार मेला लगवाया, हमारे लिए गर्व...
cabinet minister vipul goel,

रोजगार मेला बेटियों के लिए एक पहल: अमन गोयल
-रोजगार मेले में 200 बेटियों ने नौकरी के लिए किया आवेदन
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया जा रहा है| जिले में इस सपने को साकार करने में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल जुटे हुए है| आज सेक्टर-18ए स्थित महिला आईटीआई कॉलेज में उद्योग मंत्री विपुल गोयल की और से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मंत्री के भतीजे एवं भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने किया| इस मेले में 200 बेटियों ने नौकरी के लिए फॉर्म भरा| रोजगार मेले में कृष्णा कॉलोनी से आई  ममता ने ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि नौकरी के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है, उसका ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने नौकरी के लिए फॉर्म भरा भी है| ममता ने कहा कि  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्पेशल युवतियों के लिए रोजगार मेला लगवाया है, यह शहर के लिए नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की बेटियों के गर्व की बात है। जो सरकार बेटियों के लिए काम कर रही है।
मेले में सीआईआई एमसीसी कंपनी, स्ट्रलिंग ऑटो मोबाईल कंपनी, कॉमराडेश, टीच महिंद्र, हॉम क्रेडिट, एसबीआई लाईफ व अन्य कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता अमन गोयल मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार देश की बेटियों को आगे लाने और उनके भविष्य को संवारने का मौका दे रही है। उन्होंने कहा की इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका देना है जिससे वह लोगों को दिखा सके कि हमारे देश की बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की इस रोजगार मेेले में महिलाओं के लिए 1000 जॉब्स हैं जिसमें से अभी तक 200 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा की आज आवेदन चार बजे तक होंगे जो आज आवेदन नहीं कर पाया तो उसके बाद 14 अप्रैल को संविधान रचेयता डॉ.भीमराब आंबेडकर की  जंयती पर दोबार रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के युवकों और युवतियों के लिए सुनहरा मौका दिया जाएगा। युवा नेता अमन गोयल ने उनके विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास 1000 से ज्यादा वैकेंसियां हैं जिसमें 200 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY