भोजन की कैंटीन का शुभारंभ कर उद्योग मंत्री ने मनाया जन्मदिन 

भोजन की कैंटीन का शुभारंभ कर उद्योग मंत्री ने मनाया जन्मदिन 
cabinet minister vipul goel,

Todaybhaskar.com
faridabad| अपने जन्मदिन पर पलवल के सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदो को सस्ते भोजन की सौगात देते हुए विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय का शुभारंभ किया। फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल के बाद विपुल गोयल के मार्ग निर्देशन में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की ये दूसरी शाखा है जिसमें 5 रूपये में छोले चावल और 10 रूपये में रोटी, चावल, 2 सब्जियां और सलाद वाली थाली उपलब्ध रहेगी।
विपुल गोयल ने कहा कि अपने जन्मदिन पर मानव कल्याण के इस कार्य की प्रेरणा उन्हे पंडित दीनदयाल उपाध्याय से मिली है जिन्होने अंत्योदय के संस्कार बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए। उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए फरीदाबाद की तरह वो पलवल की कैंटीन का भी दौरा करते रहेंगे। उन्होने कहा कि अगर सक्षम लोगों का साथ मिला तो हरियाणा के दूसरे जिलों में भी वो इस तरह के भोजनालय खोलने का काम जरूर करेंगे। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहसंघचालक पवन जिंदल ने लोगों को सस्ता और उत्तम गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाने के लिए विपुल गोयल की दिल खोलकर तारीफ की । उन्होने कहा कि हर पेट को अन्न मिलेगा और हर मन प्रसन्न होगा तभी सच्चा अंतोदय होगा, इसीलिए सभी सक्षम लोगों को विपुल गोयल की इस पहल का अनुसरण करना चाहिए।

LEAVE A REPLY