टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली। हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों की ओर से किए गए अशिष्ट इशारे और भद्दा व्यवहार से नाराज हॉकी इंडिया ने अगले साल होने वाली दि्वपक्षीय सीरीज में न खेलने का फैसला किया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने बताया कि पाकिस्तान का रवैया स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
बत्रा ने कहा कि पाकिस्तानी संघ को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हमने 2015 के मार्च में एक द्विपक्षीय सीरीज कराने की योजना बनाई थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैं एएफआईएच की कमजोर प्रतिक्रिया से भी हैरान हूं।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी खिलाडियों को दर्शकों ने उकसाया है। अगर मैं आपके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करुं तो आप मेरे खिलाफ भी कार्रवाई कर सकते है। हम खिलाडियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते है।
दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 4-3 से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी खिलाडियों ने गलत व्यवहार किया था।