टुडे भास्कर डॉट कॉम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत के साथ बराबरी और आपसी सम्मान पर आधारित अच्छे संबंध चाहता है, जो क्षेत्र में शांति के लिए अहम है। समाचार पत्र वेबसाइट ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ एक बैठक के दौरान नवाज ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत सहित तमाम देशों के साथ उसके अच्छे संबंध हों। साथ ही पाकिस्तान क्षेत्र में शांति की कामना करता है।
यह मुलाकात प्रधानमंत्री नवाज को भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति से अवगत कराने के लिए की गई थी। नवाज ने कहा कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करना भारत व पाकिस्तान दोनों के लिए आवश्यक है। बासित ने प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से संबंधित जानकारी भी दी।