कोटा-जनशताब्दी एक्सप्रैस पर पथराव कर क्षतिग्रस्त किया
पथराव की घटना में दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी एक्ट)अधिनियम में संशोधन के विरोध में दलित संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में व्यापक स्तर पर असर देखने को मिला। दलित संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर के बाजारों को बंद करा दिया तथा बाद में सड़क और रेलवे ट्रैक पर जमकर उत्पात मचाया। दंगाईयों ने हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रैस को एनआईटी रेलवे स्टेशन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शहर के विभिन्न हिस्सों में दंगाईयों द्वारा किए गए पथराव की घटना में एक दर्जन के करीब पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। दंगाईयों को नियंत्रण में करने के लिए बाद में पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज भी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही एससी/एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के साथ-साथ उसको अग्रिम जमानत देने की भी बात कही गई थी। इससे नाराज दलित संगठनों ने एक्ट को कमजोर करने की बात कह कर दो अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था। इसके चलते सोमवार को दलित संगठनों ने बीके चौक, एनआईटी भगत सिंह चौक, नीलम चौक, एनआईटी.तीन मस्जिद मोड़ सहित बगभगढ़ व ओल्ड फरीदाबाद में प्रदर्शन का ऐलान कर रखा था। सुबह 9 बजे ही दलित संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर जाम लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब 10.30 बजे प्रदर्शनकारियों ने ओल्ड रेलवे स्टेशन पर ट्रैक बाधिक कर माल गाड़ी को रोक दिया। मगर पुलिस प्रशासन के समझाने पर वे ट्रैक से हट गए। एनआईटी.तीन मस्जिद चौक पर प्रदर्शन के दौरान तलवार लेकर आए एक युवक को हिरासत में लेने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें तीन नंबर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन व सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार के घायल हो गए।
इसके बाद आंदोलन उग्र होता चला गया। प्रदर्शनकारियों ने अजरौंदा चौक पर दिगी-आगरा हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें हाईवे से हटाने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और सूरजकुंड थाना प्रभारी की जिप्सी सहित कई निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो प्रदर्शनकारी हाईवे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इस दौरान उपद्रवियों ने नीलम फ्लाइओवर के नीचे से गुजर रही हजरत निजामुद्दीन.कोटा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया, जिससे उसके शीशे टूट गए और कई यात्रियों को चोटें भी आई। इसके बाद पुलिस का सब्र जवाब दे गया और पुलिस ने राम नगर बस्ती में घुसकर उपद्रवियों पकड़-पकड़ कर पीटा और उन्हें हिरासत में ले लिया। शाम चार बजे के बाद शहर के हालात सामान्य हो सके।