Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| बिजली, पानी मांगोगे तो जेल मिलेगी, दश्हरा पर रावण फुंकने पर भी राजनीति होगी ये बात आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने एन.एच. तीन में पार्टी कार्यालय के उद्धघाटन के मौके पर कहे| उन्होंने कहा कि बड़खल विधानसभा के लोग आज जनसुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं| यदि जनता बिजली, पानी मांगती है तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है| विधायक धर्म नाम पर राजनीति करती है| भाजपा ने स्मार्ट सिटी पर लोगों को ठगा हैं| इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी| इस मौके पर दिल्ली के विधायक सहीराम पहलवान एवं करतार सिंह तंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे|
इस मौके पर ‘आप’ विधायकों ने धर्मबीर भड़ाना को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से मजबूत दावेदार बताते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि हरियाणा में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिसम्बर को तिगांव में जिला स्तरीय रैली करने जा रहे हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग उनके ओजस्वी विचार सुनने पहुंचेगे।
इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने क्षेत्र की जनता और लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो प्यार और विश्वास लोगों से उनको मिल रहा है, वह उसके लिए आभारी हैं। बात चाहे बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की हो या कार्यालय ओपनिंग की क्षेत्र की जनता ने हमेशा ही उनको सराहा है और उन्होंने भी हमेशा जनता के बीच रहकर लोगों की समस्याओं को सुना है।
इस मौके पर गिर्राज शर्मा, सचिन गौड, राजूदीन, सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, विजय गुर्जर, प्रवीण पंडित, विनय यादव, राहुल बैसला, ब्रजेश नागर, वाई के शर्मा, राजन गुप्ता, कादिर मलिक, रघुवर दयाल, भीम यादव, नरेन्द्र सरोहा, सुबोध शर्मा, विनोद भाटी, हीरालाल सोनी, मंजीत सैनी, माधव झा, सागर दुआ, नइमुद्दीन, नइम खान, राजेश, विद्यासागर कौशिक, सुबेदार सत्तार, स. बिट्टू सिंह, डी एस चावला, जब्बार खान, मंजीत सैनी, डी एस चावला आदि हजारों लोग उपस्थित थे।