todaybhaskar.com
faridabad|
आप किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही हैं?
– हमारे वार्ड एक में सफाई, ड्रेनेज, पानी निकासी, पीने के पानी की बहुत समस्या है। यदि वार्ड एक की जनता ने मुझ में भरोसा जताया तो मैं सबसे पहले यहां सफाई व्यवस्था व पानी की निकासी का प्रबंध करूंगी।
बुजुर्गो, महिलाओं व युवाओं के लिए क्या योजनाएं हैं?
-मेरी कोशिश रहेगी कि राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड पेंशन आदि जैसी सुविधाओं को सबसे पहले दिलवाया जाए।
एक महिला होने के नाते आप यह पार्षदी सम्भाल पाएंगी?
-मैं महिला जरूर हूं, लेकिन मुझे मेरे ससुराल से समाजसेवा करने के संस्कार मिले हैं। शुरू से ही मेरे जेठ जी मुकेश डागर को जनता की सेवा करते देखा है, यही सेवा अब हम वार्ड की मिलकर करेंगे। वार्ड एक की जनता को मुझे चुनने का फायदा ही यह मिलेगाा कि मैं यहां की बहु हूं और यहां की महिलाएं व युवतियां मेरे पास कभी भी आ सकती हैं। एक बार जनता मौका तो दे मैं सपना डागर उनकी हर उम्मीद पर खरी उतरूंगी।
परिचय
सपना डागर-वार्ड नंबर एक
(भाजपा)
जन्म-4 मार्च 1982
शिक्षा – एम.ए, बी.एड.
पारिवारिक पृष्ठभूमि-समाजसेवी मुकेश डागर के भाई अजीत डागर की पत्नि।