-कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के छात्रों की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही पैठ
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ की कुंदन कॉलोनी स्थित कुंदन ग्रीनवैली स्कूल शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को खेलों एवं संस्कारों में भी आगे बढ़ा रहा है। पेश है कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा की टुडे भास्कर डॉट कॉम से खास बातचीत के अंश-
भारत भूषण शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2002 में अपने पिता शिवलाल शर्मा जी की प्रेरणा से उनके द्वारा ही बसाई कुंदन कॉलोनी में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की स्थापना की। स्कूल की स्थापना दो झोपड़ीनुमा कमरों से की गई थी जिसमें शुरूआत 60 बच्चों ने दाखिला लिया था जो आज 12वीं कक्षा तक हो चुका है।
वास्तव में उनके दादाजी का नाम कुंदन लाल शर्मा था जो लोगों की शिक्षा पर बड़ा जोर देते थे। उनके पिताजी स्वयं रिटायर्ड प्रिंसिपल थे, जिसके कारण घर में हमेशा शिक्षा का माहौल रहता था। पिताजी के आशीर्वाद के साथ उन्होंनेे प्री नर्सरी और फस्र्ट क्लास के बच्चों के साथ स्कूल की शुरूआत की थी। उन्होंने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक कक्षाएं लगाई जाती हैं। यहां 11वीं व 12वीं में मेडिकल व नॉन मेडिकल सहित कॉमर्स व आट्र्स सभी विषय बच्चों को पढ़ाए जा रहे हैं। यानि यहां से प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, इंजीनियर आदि सभी क्षेत्रों में जाने वाले बच्चों का आधार तैयार करवाया जाता है।
भारत शर्मा ने बताया कि कुंदन ग्रीनवैली स्कूल की खासियत यह है कि वह अपने स्कूल के छात्रों को ट्यूशन न पढऩे की सलाह देते हैं यदि किसी बच्चे को ट्यूशन की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए स्कूल में ही अतिरिक्त क्लासेज लगवाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि वह बच्चों को संस्कारों से जुडऩे पर जोर देते हैं, जिसके लिए स्कूल के छात्रों के साथ सीधी बात करते हैं। उन्होंने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों के खेलने, पढऩे सहित अन्य गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि हमारे होनहार बच्चे बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता और तीरंदाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर आते हैं।
स्कूल अब तक 46 मेड़ल प्राप्त करने का रिकार्ड बना चुका है। तलबार बाजी गेम्स का प्रतिनिधत्व तीन साल से उन्हेंं ही करने को मिल रहा है। भारत भूषण शर्मा ने टुडे भास्कर के माध्यम से अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को समय दें और उनके साथ बातचीत कर उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और आगे बढ़ें। क्योंकि दुनिया में कोई शॉर्टकट नहीं है जिससे व्यक्ति बड़ा आदमी बन सके। इसलिए मेहनत करके ही वह अपनी पहचान बना सकता है।
नाम-भारत भूषण शर्मा
शिक्षा-बीएससी, एलएलबी, मास्टर इन सोशल वर्क
पद-कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के निदेशक
पेशा-शिक्षा
लक्ष्य-शिक्षा के साथ संस्कार देना