-प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुमित गौड़ ने जनता के लिए अपने विधायक का किया था विरोध
-अब विपक्षी दलों के विधायकों की नाक में कर रहे हैं दम
yashvi goyal
faridabad। मेरा नाम बेशक सुमित है लेकिन मैं जनता का बुरा चाहने वालों का मित्र नहीं हो सकता। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने हमसे साक्षात्कार करने के दौरान साझा की।
करीब 20 साल से फरीदाबाद शहर की समस्याओं व मूलभुत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ को विरासत में राजनीति व समाजसेवा के गुण मिले। फिर उन्होंने यह नहीं देखा कि अपनी पार्टी का प्रतिनिधि है या विपक्षी पार्टी का। उनका एक ही मकसद रहा है कि जनता को जनसुविधाएं मिलनी चाहिए। सुमित गौड़ बताते हैं कि चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा मेरी प्राथमिकता फरीदाबाद शहर में काम करवाना है।
सुमित गौड़ ने बताया कि उनके नानाजी पंडि़त चिरंजी लाल शर्मा करनाल विस से पांच बार विधायक रहे व मामा कुलदीप शर्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर व करनाल से वर्तमान विधायक हैं, वहीं उनके पिताजी योगेश गौड़ भी सन 2000 में पलवल विस से चुनाव लड़ चुके हैं।
यही कारण रहा कि वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए और उनकी यह आदत अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ भी जारी रही। जब जब उन्हें लगा कि जनता को पीछे रखा जा रहा है तब तब उन्होंने अपने विधायक के खिलाफ भी आवाज उठाई। गौड़ बताते हैं कि इस सीट से विधायक चाहे मेरी पार्टी कांग्रेस का हो या भाजपा का, यदि इस क्षेत्र में जनता मूलभुत सुविधाओं को तरस रही हो तो मैं किसी से नहीं डऱता और आवाज उठाता हूं और उठाता रहूंगा।
कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का कहना है कि हम पहले जनता के लिए हैं बाद में किसी और के लिए। चूंकि जनता विकास कार्यो के लिए नेता को चुनती है तो नेता को भी उसक्षेत्र में पानी से लेकर सडक़ बिजली हर प्रकार की सुविधा पर्याप्त मात्रा में दिलाने के लिए प्रयास करने चाहिए। यदि चुना गया प्रतिनिधि यह सब सुविधाएं देने में नाकाम रहता है तो मैं उसका यही कहकर विरोध करूंगा – विधायक मस्त और जनता त्रस्त।
गौड़ भाजपा सरकार से खासे खिन्न नजर आते हैं। उनका कहना है कि अनुभव हीन सरकार से हमें उम्मीद थी कि यह समय लगाएंगे लेकिन यह कुछ भी तो नहीं कर पा रहे हैं। यह लोग युवाओं की नाराजगी लगातार मोल ले रहे हैं, यही कारण है कि पहले दिल्ली, फिर बिहार और अब उप्र, गोवा, उत्तराखंड व पंजाब भी यह गंवाएंगे। वह उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड व मणिपुर में कांग्रेस की शत-प्रतिशत सरकार बनने के प्रति आशान्वित हैं।
संक्षिप्त परिचय :
नाम-सुमित गौड़
एजुकेशन-एस.डी. कॉलेज से ग्रेजुएशन
पद-कांग्रेस पार्टी के युवा प्रदेश सचिव
शौक-जनता के बीच रहना।