Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। बसपा की नीतियों में आस्था जताते हुए आज सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान के नेतृत्व में बसपा में शामिल होने की घोषणा की। बसपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मनधीर मान ने बसपा में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बसपा नेता मनधीर मान ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलु है, इन दोनों ही पार्टियों ने देश-प्रदेश में सबसे ज्यादा राज किया परंतु जनता का भला करने की बजाए इन लोगों ने अपना घर भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और गरीब लोगों को बरगलाकर यह लोग अक्सर उनकी वोट रुपी ताकत को छीन लेते और फिर इन लोगों को पांच साल अपने ईशारे पर घुमाते है। मान ने कहा कि अब गरीब, पिछड़ा व दलित इन लोगों के राजनैतिक षडयंत्र को भली भांति समझ चुका है और वह ऐसे लोगों के कतई बहकावे में नहीं आएगा बल्कि अपने में से ही जनप्रतिनिधि को लोकसभा में भेजेंगे ताकि वह वहां जाकर उनके हकों की लड़ाई लड़ सके।
उन्होंने कहा कि गरीब, दलित व पिछड़े वर्गाे के लोग आज इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बसपा में शामिल हुए, इससे पार्टी को बल मिलेगा और इसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा-इनेलो गठबंधन एक मजबूत रिश्ता है, जो विपक्षियों की आंख का रोड़ा बना हुआ है परंतु यह गठबंधन आने वाले समय में हरियाण की राजनीति में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगा। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए वाल्मीकि समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर बसपा को मजबूत करें ताकि 2019 में बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज किया जा सके। इस मौके पर बाल्मीकि समाज के लोगों का कहना था कि उन्हें किसी भी पार्टी में गंभीरता से नहीं लिया जाता और ना ही उनकी बातों को सुना जाता है, इसलिए वह अब बसपा को समर्थन देंगे। वहीं बसपा नेता मनधीर सिंह मान ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा जाता है और यदि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो सभी को समान अधिकार और सम्मान मिलेगा।
इस मौके पर मनोज कुमार गांव मिर्जापुर, महेंद्र सिंह गांव भनकपुर, अशोक कुमार गांव मिर्जापुर, सतीश डोलिया गांव डबुआ, धर्मवीर सिंह गांव डींग सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।