-टैक्स भरने आए लोगों को मिलेगी सहुलियत
Yashvi Goyal
Faridabad। कंगाली को लेकर पहचान बना चुका नगर-निगम ने हाउस टैक्स से 175 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य तय किया है। जिसे शहर के विकास में लगाया जाएगा। वहीं अब तक हाउस टैक्स के जरिए 32 करोड़ रुपये ही निगम वसूल पाता है। जिससे नगर-निगम में बजट की कमी बनी रहती है।
दरअसल 26 मार्च को नगर-निगम की वार्षिक बजट बैठक में पार्षदों ने मुद्दा उठाया था कि अब तक सीएम अनाउंसमेंट के बाद भी उन्हें विकास कार्यों के लिए दो-दो करोड़ रुपये नहीं दिए गए हैं। साथ ही बजट के अभाव में विकास कार्यों की फाइलों को भी रोक लिया जाता है। जिसको लेकर निगमायुक्त मोहम्द शाइन ने पार्षदों को दिलासा देते हुए कहा था कि उन्होंने हाउस टैक्स से 175 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य तय किया है। जिसके बाद पार्षदों को उसमें से रुपये दिए जाएंगे। निगमायुक्त ने कहा कि अब तक 32 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स आता है, लेकिन शहर में ऐसे बहुत से लोग है जिन पर हाउस टैक्स बकाया है और वह नियमों के अनुसार भी हाउस टैक्स नहीं भर रहे हैं। ऐसे लोगों का चयन कर एक अप्रैल से उन्हें नोटिस भेजना शुरू किया जाएगा। साथ ही उस नोटिस में बकायदारों को यह सहुलियत भी दी जाएगी कि उन्हें टैक्स राशि में छुट दी जाए। निगमायुक्त ने कहा कि यह पैसा इक्ट्टा कर शहर के विकास कार्यों में लगाया जाएगा।
#हाउस टैक्स से बढेगा राजस्व
निगम शहर में करीब 2.5 लाख घरों से ही हाउस टैक्स वसूल रहा है, जबकि शहर में घरों की संख्या ज्यादा है। नगर-निगम ने अब बिजली निगम के सहयोग से यह अनुमान लगाया है कि निगम क्षेत्र में 5.40 लाख मीटर कनेक्शन है, इनमें से 1.40 लाख कनेक्शन स्लम क्षेत्र या झोपडिय़ों को हटा दिया जाएं, तो बाकि चार लाख कनेक्शन बचते हैं। ऐसे में इन चार लाख घरों, वाणिज्यिक संस्थानों व औद्योगिक इकाइयों से तो हाउस टैक्स आना चाहिए। इस हिसाब से नगर-निगम ने 175 करोड़ रुपये हाउस टैक्स वसूलने का लक्ष्य तय किया है।
#हाउस टैक्स भरने आए लोगों को होती हैं परेशानी
निमग की बैठक में मुद्दा उठा कि टैक्स जमा करने आए लोगों से बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता है। यहां तक कि वहां बैठे कर्मचारी उनसे कमिशन तक की शर्त रख देते हैं। मजबूरन लोगों को वह कमिशन देना भी पड़ता है। जिस पर निगमायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद नगर-निगम में हाउस टैक्स भरने के लिए एक अलग से बिल्डिंग बनाई जाएगी। जहां टैक्स भरने आए लोगों को पहले पानी पिलाया जाएगा और उनसे टैक्स की राशि ली जाएगी।
#नगर-निगम ने बिजली निगम से बिजली मीटर कनेक्शनों का डाटा ले लिया हैं। इसमें कर्मिशयल, औद्योगिक मीटर कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। जिस आधार पर हाउस टैक्स वसूला जाएगा। नगर-निगम ने बकायदारों को एक अप्रैल से हाउस टैक्स जमा करने के नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।
-मोहम्द शाइन, आयुक्त, नगर-निगम