todaybhaskar.com
faridabad। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हाल ही में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मुकदमें को कांग्रेसियों ने पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार दिया है। भाजपा सरकार के इस कृत्य को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त रोष है और अब वह सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने लगे है।
इसी कड़ी में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि श्री हुड्डा पर बदले की भावना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है परंतु इससे उनकी प्रदेश में लोकप्रियता कम नहीं होगी बल्कि लोगों में उनके प्रति और सहानुभूति बढ़ेगी और भाजपा सरकार के इस औंछे हथकंडे से कांग्रेस पार्टी कतई कमजोर नहीं होगी बल्कि अब समूचे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को पुरजोर तरीके से जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने उजागर करेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश के कई जिलों मेें भाजपाईयों द्वारा कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करवाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है, भाजपा सरकार ढाई वर्षाे में विकास का कोई काम नहीं कर पाई, केवल बदले की भावना के तहत झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे है। श्री सिंगला ने कहा कि सीबीआई को हथियार बनाकर भाजपा सरकार औंछे हथकंडों पर उतर आई है और कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के छुटभैय्या नेता भी सीबीआई की धमकी देकर लोगों को डराने-धमकाने लगे है, इससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में नेता केवल द्वेषभावना के तहत काम कर रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही श्री हुड्डा पर दर्ज हुए झूठे मुकदमें को रद्द नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर भाजपा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।