-बिना ऑपरेशन एवं दवाइयों के पाएं बवासीर से छुटकारा
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। गलत खान-पान एवं अधिक मात्रा में गर्म चीजें खाने के कारण आज हर दुसरा व्यक्ति बवासीर जैसी भयानक बीमारी से ग्रस्त है। यह बीमारी युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों में अधिक पाई जा रही है। कई बार तो बवासीर से छुटकारा पाने के लिए लोगों को ऑपरेशन तक करवाना पड़ता है। यदि आप भी बवासीर जैसी भयानक बीमारी से जुझ रहे हैं तो घबराने की आवशयकता नहीं है। साइको न्यूरोबिक्स में इस बीमारी का इलाज संभव है।
साइको न्यूरोबिक्स के जनक डॉ. बीके चंद्रशेखर ने बताया कि अधिक मात्रा में लाल मिर्च, तीखा-तला हुआ भोजन, एवं अदरक के सेवन से लोगों को बवासीर की समस्या हो जाती है लेकिन साइको न्यूरोबिक्स में अपान मुद्रा की मदद से इस बीमारी से यह निजात पा सकते हैं।
अपान मुद्रा को करने की विधि
डॉ. बीके चंद्रशेखर ने बताया कि अपनी अनामिका, मध्यमा, और अंगूठे के सिरों को आपस में मिलाएं और अन्य दो अंगुलियों को सीधा रखें। अपने दोनों हाथ अपने मुड़े हुए घुटनों के ऊपर रखें और हथेलियां ऊपर की ओर रखें। मिले हुए सिरों पर थोड़ा दबाव बनायें और शेष हाथ को आराम की दशा में रखें।
वहीं अपान मुद्रा के अभ्यास के दौरान विजुलाइजेशन करें कि आसमान की ओर से उनके सिर पर एक लाल रंग की किरण आ रही है और यह किरण आपके सिर से होते हुए मुलाधार चक्र में समा रही है। अब आपका मुलाधार चक्र लाल रंग से भर कर उर्जावान हो चुका है। यह अभ्यास आपको रोजाना 20 से 30 मिनट करना है। वहीं तीन माह तक दिन में तीन बार जरूर करें और बीमारी कम होने के साथ इसका समय घटा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप डा बीके चंद्रशेखरजी से सिगफा सॉल्यूशंस, बी-845, गेट नंबर चार,ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद पर शिवशंकर जी से मोबाइल नंबर 9213361561 पर समय लेकर मिल सकते हैं।