जिला अस्पताल में कैथ लैब एवं डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन
Todaybhaskar.com
faridabad। आज जिला सिविल अस्पताल में कुप्रबंधन के कारण हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। भारी पुलिस बल द्वारा लोगों को मंत्री से मिलने नहीं दिया तो गुस्साए लोगों ने उनकी कार रोक दी। लोगों ने मंत्री अनिल विज से कहा कि सिविल अस्पताल को बचाना है तो सीएमओ को बदलो।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज यहां सिविल अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित कैथ लैब और डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। अब यहां लोगों को कम कीमत पर कैथ लैब और डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी वहीं बीपीएल परिवारों को यह सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। हालंाकि डायलिसिस सेंटर का संचालन पहले से जारी है और आज इसका उद्घाटन मात्र औपचारिकता ही थी।
एनआईटी-पांच स्थित बीके अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बने सरकारी क्वार्टर पर अवैध कब्जा कर कमर्शियल दुकानें बनाने के बारे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बताया गया। जिस पर उन्होंने एडिशनल डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस डॉ. आदित्य चौधरी को इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाने के निर्देश दिए।
#महिला वार्ड में पुरुषों की उपस्थित पर चौंके मंत्री
अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्त्री रोग वार्ड में पुरुष रोगियों को देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने चौंकते हुए पूछा यह क्या व्यवस्था है। महिला वार्ड में पुरुष कैसे लैटे हुए हैं। जिस पर सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि यहां बैड की बहुत ज्यादा कमी है। जिस कारण से उन्हें पुरुषों को यहां रखना पड़ता है।
इस मौके पर प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल, स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा, बसपा विधायक टेकचंद शर्मा व अन्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे। वहीं अस्पताल के सीएमओ डा गुलशन अरोड़ा, पीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश चंद्रा, आरएमओ डॉ. विकास शर्मा तथा डॉ. राजेश धीमन भी मौजूद रहे।