टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। फरीदाबाद की विजिलेंस टीम ने एक रिश्वत खोर हेड कॉन्स्टेबल को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है आरोपी कॉन्स्टेबल पलवल के सदर थाने में तैनात था वह थाने में दर्ज एक 498 ,के मामले में मुलजिमों के नाम निकलवाने की ऐवज में रूपये मांग रहा था जिसे फरीदाबाद की विजिलेंस टीम ने देर रात 60 हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पलवल के सदर थाने में तैनात था यह सदर थाने में दर्ज एक 498. के केस में पीडितो से उनके नाम निकलवाने की ऐवज में रिश्वत मांग रहा था इसने पहले तो पीडितो से एक लाख रूपये की डिमांड की थी जिसके बाद लेन देन का मामला 60 हजार रूपये पर तय हुआ रूपये लेने के लिए आरोपी हैड कॉस्टेबल ने उन्हें थाने में ही बुलाया और वह वही पर उनसे 60 हजार की रिश्वत ले रहा था तभी उसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाँथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ।
विजिलेंस अधिकारी बाईट-समरथ हुड्डा ने बताया की यह प्रदीप कुमार नाम का हेड कॉन्स्टेबल है जो पलवल के सदर थाने में तैनात था और यह पीडितो से सदर थाने में दर्ज एक 498 ,के केस में मुलजिमों के नाम निकलवाने की ऐवज में रिश्वत मांग रहा था इसने पहले तो पीडितो से एक लाख रूपये की डिमांड की थी जिसके बाद इसका लेन देन का मामला 70 हजार रूपये में तय हुआ लेकिन पीड़ित निहायती गरीब होने की वजह से 70 हजार रूपये की बजाय 60 हजार रूपये ही इकठ्ठा कर पाया जिसे लेने के लिए आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने उन्हें थाने ही में बुलाया था जिसे हमने रिशवत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है ।