90 विधानसभाओं की जिम्मेदारी, मंत्रीजी पर एक नहीं संभल रही

90 विधानसभाओं की जिम्मेदारी, मंत्रीजी पर एक नहीं संभल रही
cabinet minister vipul goel,

Todaybhaskar.com
Faridabad। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पर प्रदेश की 90 विधानसभाओं का जिम्मा है। उनके पास हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण जैसे विभाग हैं लेकिन मंत्रीजी अपने इलाके की सडक़ तक नहीं संभाल पा रहे हैं। हद की बात तो तब है, जब यह प्रमुख सडक़ मंत्री जी के घर से बिल्कुल नजदीक है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ओल्ड फरीदाबाद की मुख्य सडक़ के बारे में। ओल्ड फरीदाबाद की यह वह सडक़ है जिससे दिन भर में लाखों लोग गुजरते हैं। यहां से गुजरकर लोग ओल्ड फरीदाबाद बाजार, ओल्ड जोन का नगर-निगम व अन्य जगहों पर जाते हैं। यह सडक़ दो किलोमीटर लंबा है। वहीं इस सडक़ में शामिल न्यू भारत कॉलोनी तक यह पांच किलोमीटर लंबी है लकिन यह सडक़ पूरी तरह से गड्डों में तब्दील हो चुकी है। वहां से गुजरने वाले लोगों को यह नहीं पता चलता कि सडक़ कहां है और गड्डे कहां हैं। इसके बावजूद लोग इन सडक़ों पर हिचकोले खाने के लिए मजबूर हैं।

cabinet minister vipul goel,

cabinet minister vipul goel,

सड़क के किनारे लगा रहता है कूड़े का ढेर
ओल्ड फरीदाबाद का यह सड़क जो टूटी-फूटी तो है ही साथ ही वहां कूड़े का ढेर भी लगा रहता है| अब सोचने की बात यह है कि क्या मंत्री जी को अपने इलाके की हालत दिखाई नहीं देती या उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है|

cabinet minister vipul goel,

LEAVE A REPLY