Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा-१०वीं एवं कक्षा १२वीं के छात्रों की मार्च में शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में आहुति डाली गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने कहा कि हवन यज्ञ करने से वातावरण शुद्धि होती है| साथ ही अंतकरण में भी शांति आती है। उन्होंने यज्ञ में आहुति डालकर भगवान से स्कूल के सभी विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की और साथ ही यह विश्वास जाहिर किया कि हर बार की तरह इस बार भी स्कूल के विद्यार्थियों की लगन और मेहनत के परिणामस्वरूप स्कूल का रिजल्ट १०० प्रतिशत रहेगा। इस अवसर पर बच्चों से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि एग्जाम कोई भी हो, हर स्टूडेंट के अंदर थोड़ा नर्वसनेस होती है, लेकिन पेपर में अच्छा स्कोर करना इतना कठिन भी नहीं है। थोड़ी प्लानिंग और कुछ आसान तरीकों को जानकार विद्यार्थी आपकी घबराहट दूर करें बल्कि नंबरों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहें।
यादव ने कहा कि वैसे तो सभी जानते हैं कि सुबह पढऩा कितना लाभदायक है क्योंकि एक अच्छी नींद के बाद आप एकदम ताजा और ऊर्जा से भरे होते हैं. सुबह के समय शांति का भी माहौल रहता है. इसीलिए कहते भी हैं कि जल्दी सोना, जल्दी उठना आदमी को स्वस्थ, संपन्न और बुद्धिमान बनाता है. सुबह की हुई पढ़ाई आप लंबे समय तक याद रखते हैं। इस अवसर पर बच्चों को एग्जाम के टिप्स देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि अच्छे नंबर के लिए आपको अच्छा खाना भी होगा। आपकी डाइट ऐसी होनी चाहिए जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक से अधिक हो। खाने में हरी सब्जियां, ताजा फल को शामिल करें। सूप, ग्रीन टी और फ्रेश जूस आपके डाइट चार्ट में हो. और हां, जंक फूड से दूरी बनाए रखें। इसके अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का पहला नियम टाइम मैनेजमेंट होता है। आप अच्छे नंबर पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। हर विषय को समय के अनुसार बांट लें। जिस विषय में आपकी पकड़ कमजोर है, उसे ज्यादा से ज्यादा समय दें। जो टॉपिक हमें आते हैं, उनको हम अक्सर दोहराने के लिए पूरा समय नहीं देते। ये गलती न करें, बल्कि विषय के लिए बराबर का समय निश्चित करें। बच्चों को टिप्स देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव ने बच्चों से कहा कि आवश्यक है कि आप पहले विषय को समझें और फिर आगे बढ़ें। कई बार क्या होता है कि आप रटकर एग्जाम में जाते हैं और अगर प्रश्नपत्र में सवाल थोड़ा अलग हो जाता है तो घबराहट होती है। ऐसे में आप विषय को समझकर एग्जाम में बैठेंगे तो हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार होंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में अनुशासन कायम रखना चाहिए। उन्हें इस स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मुहैया कराया जा रहा है। पढ़-लिखकर वे अपने परिजनों व स्कूल का नाम रोशन करें। इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव एवं शम्मी यादव, एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।