todaybhaskar.com
बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी सीरीज की तीसरी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। हेट स्टोरी 2 के सफल होने के बाद विशाल पाण्ड्य ने इसका अगला संस्करण बनाने के बारे में मन बना लिया था। टी सीरीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी और डेजी शाह लीड रोल में नजर आएंगे।
पोस्टर देखकर ही लग गया था कि फिल्म ‘हेट स्टोर 3’ पिछली फिल्मों से काफी बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल होने जा रही है। खबर हैं कि शरमन जोशी और जरीन खान फिल्म के एक इंटिमेट सीन में दिखेंगे वहीं शरमन एक सीन के लिए न्यूड भी हो सकते हैं।
जैसा कि फिल्म के पिछले भागों में दिखाया गया है ‘हेट स्टोरी 3’ में भी लव, सेक्स और धोखा का ओवरडोज देखने को मिलेगा। फिल्म 11 दिसंबर 2015 को रिलीज होगा।