हरियाणा सरकार ने श्रमिकों को दिया तोहफा, किस वर्ग को मिला कितना बड़ा तोहफा जाने

हरियाणा सरकार ने श्रमिकों को दिया तोहफा, किस वर्ग को मिला कितना...
cm manhor lal khattar
cm manhor lal khattar

Todaybhaskar.com
चण्डीगढ़| हरियाणा सरकार ने जनवरी, 2018 से विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों के न्यूनतम मासिक और दैनिक वेतन (वेजिज) में वृद्धि करने की घोषणा की है।
श्रम विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मूल्य सूचकांक में 106 अंकों की वृद्धि होने के दृष्टिगत श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर न्यूनतम वेतन निर्धारित करने के लिए न्यूनतम वेतन अधिनियम में एक प्रावधान किया है। इसी के अनुसार प्रत्येक छ: महीनों के उपरांत जनवरी और जुलाई महीनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की समीक्षा की जाती है और तदानुसार न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है।
वेतन (वेजिज) की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अकुशल श्रमिक के संबंध में मासिक वेतन 8,497.56 रुपये और दैनिक वेतन 326.82 रुपये होगा। अर्धकुशल (ए) के सम्बध में यह वेतन 8,922.43  रुपये प्रतिमास तथा 343.17 रुपये प्रतिदिन होगा। इसी प्रकार, अर्धकुशल (बी) श्रमिकों के सम्बध में यह वेतन 9,368.54 रुपये प्रतिमास तथा 378.34 रुपये प्रतिदिन होगा। कुशल (ए) श्रेणी के लिए यह 9,368.97 रुपये मासिक और 355.13 रुपये दैनिक वेतन होगा और कुशल (बी) श्रेणी के लिए यह 10,328.83 रुपये और 397.36 रुपये दैनिक होगा। उन्होंने कहा कि उच्च कुशल श्रमिक को 10,845.27 रुपये मासिक और 417.12 रुपये का दैनिक वेतन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लिपिक और सामान्य स्टाफ के सम्बध में अंडर मैट्रिकुलेट को 8,922.43 रुपये मासिक या 343.17 रुपये दैनिक वेतन मिलेगा। मैट्रिकुलेट परन्तु गैर-स्नातक को 9,368.54 रुपये प्रतिमास या 360.32 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलेगा। इसी प्रकार, स्नातक या इससे अधिक की योग्यता वाले श्रमिक को 9,836.97 रुपये प्रतिमास या 378.34 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलेगा। एक स्टैनोटाइपिस्ट को 9,368.54 रुपये प्रतिमास या 360.32 रुपये प्रतिदिन का वेतन दिया जाएगा। जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर को 9,836.97 रुपये प्रतिमास या 378.34 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। इसी प्रकार, सीनियर स्कैल स्टैनोग्राफर को 10,328.83 रुपये प्रतिमास और 397.26 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। निजी सहायक को 10,845.27 रुपये प्रतिमास तथा 417.2 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। प्राइवेट सचिव को अब 11,387.53 रुपये प्रतिमास या 437.98 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलेगा।  डाटा एंट्री ऑपरेटर को 9,836.97 रुपये प्रतिमास या 368.34 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। हल्के वाहन चालक को 10,328.83 रुपये प्रतिमास या 397.26 रुपये प्रतिदिन और भारी वाहन चालक को 10.845.27 रुपये प्रतिमास या 417.12 रुपये का वेतन मिलेगा।
बिना हथियार के सुरक्षा गार्ड के सम्बध में 8,922.43 रुपये प्रतिमास या 343.17 रुपये प्रतिदिन के वेतन की अदायगी की जाएगी। हथियाारों के साथ सुरक्षा गार्ड को 10,328.83 रुपये प्रतिमास और 397.26 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। सुरक्षा निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा सुपरवाइजर को 10,845.27 रुपये प्रतिमास या 417.12 रुपये प्रतिदिन की अदायगी की जाएगी। सफाई कर्मचारी को 9,056.61 रुपये प्रतिमास या 348.33 रुपये प्रतिदिन  की अदायगी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ईंट-भट्ठा उद्योग में लगे श्रमिकों के वेतन को भी संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक पथेरे को प्रति एक हजार ईंटों के लिए 484.16 रुपये और टाईलों के लिए प्रति एक हजार पर 544.69 रुपये मिलेंगे। भराई वाला-ए (भट्ठे में ईंटों को लगाने वाला) को प्रति एक हजार ईंट पर 217.86 रुपये मिलेंगे। बशर्तें कि खेत और भट्ठे के बीच की दूरी 400 मीटर तक हो। अधिक दूरी होने के सम्बध में 100 मीटर की दूरी के लिए 19.34 रुपये की अतिरिक्त मजदूरी या यदि यह दूरी इससे अधिक हो तो इसी दर पर अतिरिक्त मजदूरी दी जाएगाी । गधे या खच्चर के साथ लोडिंग के सम्बंध मे यह दर लागू होगी। श्रेणी बी में 500 मीटर की दूरी के सम्बंध में यह दर टेम्पो या पशु चालित गाड़ी के माध्यम से या किसी उपकरण के साथ ईंटो की भराई के लिए यह दर 179.13 रुपये होगी। अधिक दूरी के संबंध में प्रत्येक 500 मीटर के लिए प्रति एक हजार पर 18.17 रुपये की अतिरिक्त मजदूरी दी जाएगाी।
केरीवाला को 38.71 रुपये प्रति एक हजार ईंट प्राप्त होंगे और निकासी वाला को 159.77 रुपये प्रति एक हजार ईंट की राशि मिलेगी। चीनाईवाला को 9836.97 रुपये प्रति मास और मेसन, कोलमेन, जलाईवाला को 9836.97 रुपये प्रति मास का वेतन दिया जाएगा

LEAVE A REPLY