मेहनत ही इंसान को मुकाम हासिल करवाता है: राजेश नागर  

मेहनत ही इंसान को मुकाम हासिल करवाता है: राजेश नागर  
rajesh nagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| अगर इंसान में हिम्मत और मेहनत करने का जज्बा हो तो वह हर मुकाम को हासिल कर सकता है यह उदगार भाजपा तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने आज बांग्लादेश में विकलांग क्रिकेट टूर्नामेंट में जीतकर लौटे राकेश पुत्र वासुदेव का तिगांव  स्थित भैंसरावली मोड़ पहुंचने पर हुए जोरदार स्वागत के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहे।
नागर ने कहा कि शिक्षा और खेल ही वह माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बुलंदियों पर पहुंचा सकते है और आज भाजपा सरकार में देश हो या प्रदेश, शहर हो या ग्राम सभी जगह पर खेलों व शिक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और इनके लिए इतनी ढेरो योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है ताकि वह खिलाडी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होता है और अपनी प्रतिभा को दिखा नहीं पाता वह भी इन योजनाओं का लाभ उठाकर आज देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पदक विजेता भाई राकेश ने जो खिताब पाया है वह उसकी मेहनत एवं हिम्मत के बदौलत है। हमें अपने आपको किसी से कम नहीं समझना चाहिए और कोई भी कार्य मुश्किल नहीं समझना चाहिए क्योकि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है बस उसे करने वाला चाहिए और वह इसने कर दिखाया है।
इस अवसर पर तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच रिंकू जोडल, राजेन्द्र सरपंच, हरीचंद सरपंच, विजय नागर, सुरजीत अधाना, तेज सिंह अधाना ब्लाक मैम्बर, अमन नागर, विजय नागर, हातम आधाना, नरेश आधाना, तेजपाल सरपंच, भगवान दास, नरेश, नेत्रपाल, अमरचंद, देवी राम, मनोज, गिरीचंद, नारायण मैम्बर, बाबू राम, रमेश, लीलू, राजवीर, लाखन, भजनलाल, आजाद, मामचंद, मेहरचंद, रामेश्वर प्रधान, जयराम, सहित अन्य ग्रामीणों ने राकेश का जोरदार स्वागत किया।

LEAVE A REPLY