गुरू नानक जी ने सच्चाई व ईमानदारी का संदेश दिया: टोनी पहलवान

गुरू नानक जी ने सच्चाई व ईमानदारी का संदेश दिया: टोनी पहलवान
toni phalvan bjp faridabad
गुरू नानक दिवस से पूर्व प्रभात फेरियो के समापन अवसर पर समाजसेवी जीवन छाबड़ा एवं टोनी पहलवान को सम्मानित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य।

todaybhaskar.com
faridabad। गुरू नानक दिवस से पूर्व ओल्ड फरीदाबाद सैय्यद वाडा स्थित गंज मोहल्ला गुरूद्वारा में आज प्रभात फेरियों के समापन अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री जीवन छाबड़ा उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) थे। इस अवसर पर श्री जीवन छाबड़ा ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सदैव सच्चाई व ईमानदारी का संदेश दिया और सदैव समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि गुरूनानक देव जी के जन्मदिवस पर हम सभी को सच्चाई व ईमानदारी से चलने का जो संदेश दिया उसे जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सच्चाई व ईमानदारी कभी जीवन में आपको विफलता नहीं दिला सकती। उन्होंने सभी को गुरू नानक देव जी के उत्सव पर शुभकामनांए दी।
इस अवसर पर समाजसेवी जीवन छाबड़ा व टोनी पहलवान को गुरूद्वारा कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल ज्ञानदेवी कपूर, नीलम बरेजा, भागवंती जावा, ज्योति मेहता, सरोज छाबड़ा, शोभा गिरधर, प्रकाशो मिगलानी, सीता रानी शर्मा, कृष्णा टुटेजा, उषा सेठी, उर्मिला कश्यप, गुड्डी जी, सुनीता सैनी, रमा गोयल सहित किशोरी लाल शर्मा, रमेश मेहता, टीटू मटकेवाला, शीलू शर्मा, सागर तनेजा, हरि कृष्ण अरोड़ा, सोनू शर्मा, विशाल धमीजा, कमल शर्मा, राकेश शर्मा, सचिन भाटिया, घनश्याम तनेजा, धर्मवीर चौधरी, तन्नु नागपाल, राजेश भगत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY