अपना भविष्य खुद लिखेगा गुरु गोरखनाथ का जोगी समाज – योगी तेजपाल

अपना भविष्य खुद लिखेगा गुरु गोरखनाथ का जोगी समाज – योगी तेजपाल
yogi tejpal singh

सोनीपत में आयोजित जोगी समाज के सद्भावना सम्मेलन में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह
पेश की समाज की समृद्धि की तस्वीर, सरकार पर बनाएंगे राजनैतिक दबाव

फरीदाबाद। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज की ओर से सोनीपत स्थित सरोहा फार्म हाउस में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि जोगी समाज एकजुटता के मंत्र से भविष्य खुद लिखेगा।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने योगी तेजपाल सिंह को माला एवं पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि आज जोगी समाज के लोगों ने जो एकता दिखाई है, उससे हम सबको शक्ति और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों की उच्चतम शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जिसे प्राप्त कर बच्चे हमारे समाज का नाम ऊंचा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में भी आईएस, डॉक्टर, इंजीनियर हैं, लेकिन अब वह समय आ गया है, जब उनके समाज के बच्चे ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लें। योगी तेजपाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि समाज के बच्चों के लिए दिल्ली-एनसीआर में एक छात्रावास बने। जिसकी मांग वह जल्द सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक से मिले थे जिन्होंने उन्हें समाज के लिए त्रिपुरा में जमीन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि जोगी समाज को अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत होना होगा, जिसकी शुरुआत आज इस सद्भावना सम्मेलन से हो गई है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
सम्मेलन में विशेष रूप से राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टन सुभाष चंद्र योगी, महासचिव रामनिवास राठी, डा. श्रीराम कुमार निरंजन, रामेश्वर जोगी, नत्थी राम जोगी, देवेंद्र मास्टर राष्ट्रीय कवि महासचिव, विरेंद्र सिंह एडवोकेट, रामवीर नम्बरदार अध्यक्ष फरीदाबाद, योगी अनूप भगत अध्यक्ष पलवल, चमन लाल अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोशन लाल आर्य, महेंद्र नाथ पत्रकार मेरठ, राजेंद्र दहिया पत्रकार फरीदाबाद, जसवीर मीसा, महेंद्र रौनीजा महासचिव, भूदेव सौंध, पतराम सरपंच, रमनलाल पलवल, रमेश, नेतराम टहरकी, जयवीर नरौला, राजेश उपाध्याय नोएडा, जसपाल पलवली उपसरपंच, राजेंद्र दिघौट, खूबी जोगी घोड़ी, एमपी उपाध्याय, हेमप्रभा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष विनोद जोगी पावी,  धर्मपाल वजैत, बेदपाल संरक्षक, मुख्य संरक्षक बाबूराम, बागपत के अध्यक्ष विनोद समासद, संगठन मंत्री संजय उपाध्याय, मेरठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगमाल, मुकेश कुमार, महेश उपाध्याय, रिषीपाल, बाबूराम उपाध्याय, राधा उपाध्याय, सहदेव सौंध, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव विपिन उपाध्याय एवं दिल्ली से राष्ट्रीय टीम, ऊत्तर प्रदेश, राजस्थान के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था।

LEAVE A REPLY