मुरैना में गुर्जर समाज ने महापंचायत कर दिया करतार सिंह भड़ाना को समर्थन 

मुरैना में गुर्जर समाज ने महापंचायत कर दिया करतार सिंह भड़ाना को...
bsp candidate kartar bhadana in morena,

Todaybhaskar.com
मुरैना। मंगलवार को सन्तों की तपोवन स्थली पटिया वाले बाबा मंदिर पर हुई गुर्जर समाज की महापंचायत में मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को खुला समर्थन देने का ऐलान किया। इस महापंचायत में गुर्जर समाज के प्रमुख सरदार मौजूद रहे। बसपा प्रत्याशी करतार सिहं भड़ाना ने महापंचायत को भरोसा दिलाया कि वे कभी भी समाज के मान सम्मान पर आंच नहीं आने देगें और समाज की कसौटी पर हमेशा खरा उतरेगें।
मंगलवार को पटिया वाले बाबा मंदिर पर मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के गुर्जर समाज ने महापंचायत का आयोजन किया। इस आयोजन में समाज के चैधारियों ने अपने विचार रखे और कहा कि गुर्जर समाज ने इससे पूर्व भी एकजुट होकर अपने सभासद और विधायक बनाए हैं। यह पहला मौका है जब समाज के एक व्यक्ति को लोकसभा चुनाव में टिकट मिला है।
अगर गुर्जर समाज एकजुट होगा तो देश की सबसे बड़ी पंचायत में भी समाज का व्यक्ति मुरैना का प्रतिनिधित्व करेगा। समाज के सभी चैधरियों ने अपनी-अपनी बात रखी और बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की बात सुनी। अंत में पंचायत ने पटिया वाले बाबा का नाम लेकर करतार सिंह भड़ाना को गुर्जर समाज का खुला समर्थन देने का ऐलान करते हुऐ उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
अपने सम्बोधन में बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वे पटिया वाले बाबा की कृपा से ही यहां चुनाव लड़ने आए हैं। बहुजन समाज पार्टी ही वो पार्टी है जिससे जीतकर पहली बार यहां से गुर्जर समाज का विधायक बना था। इसके बाद समाज ने कई  बार यहां से अपने प्रतिनिधि चुनकर राजनीति में अपना वर्चस्व कायम किया।
यह पहला मौका है जब समाज को अपना लोकसभा प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। उन्होनें विश्वास दिलाया कि अगर गुर्जर समाज ने एकजुट होकर उन्हें संसद पहुॅचाया तो वे समाज की आन, बान और शान को कायम रखेगें। उन्होनें यह भी कहा कि अगर समाज को कभी उनसे नुकसान हुआ तो वे अपनी गर्दन कटा देगें लेकिन समाज का नुकसान नहीं होने देगें।
श्री भड़ाना ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनैतिक मजबूरी के चलते तरह-तरह की भ्रांतिया फैला रहे हैं। वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि वे न तो किसी के डमी प्रत्याशी है और न ही हो सकते हैं।
करतार किसी व्यक्ति के सामने झुकने वाला नहीं है लेकिन अगर जनता के प्यार और समाज के सम्मान की बात आई तो वे अपना सबकुछ न्यौछावर करने के लिए  भी तैयार रहेगें।
इस महापंचायत में समाज के प्रमुख व्यक्तियों में नूराबाद के सरपंच वीरेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष मुरैना राजन सिंह, शिवसिंह सरपंच तराना, दीवान सिंह पहाड़ी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, रणवीर सिंह एडवोकेट, तहसीलदार बैंसला एडवोकेट, ऐदल सिंह कंसाना के भतीजे राजेन्द्र सिंह, शिव सिंह पटेल, शत्रुघन मावई, केदार सिंह कंसाना, महेश मावई आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY