15 से 30 दिसंबर तक ग्राहक को जागरूक करेगी संस्था

15 से 30 दिसंबर तक ग्राहक को जागरूक करेगी संस्था
grahak panchayat
प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते ग्राहक पंचायत के प्रदेश सहसंयोजक गुरुदत्त गर्ग व अन्य।

todaybhaskar.com
faridabad। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के काम में और तेजी लाएगी। जल्द ही पंचायत अपना कार्यालय एनआईटी दो में खोलेगी। जहां पर वह ग्राहक अधिकारों को लेकर आगामी योजनाएं बनाएंगे।
पंचायत के प्रदेश संयोजक प्रदीप बंसल ने सिटी प्रेस क्लब भवन में आयोजित वार्ता में बताया कि 1974 में स्थापना के बाद से ही संगठन ग्राहकों को लगातार जागरुक कर रहा है। वहीं सांगठनिक गतिविधियों के द्वारा भी जनता के बीच जाता है। बंसल ने बताया कि आज खाने पीने के सामान में सबसे ज्यादा ठगी होती है। यहां एक ओर सरकारी नीति नियमों का उल्लंघन होता है वहीं जनता को पूरा पैसा देने के बावजूद दोयम दर्जे का सामान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 से 30 दिसंबर तक संगठन एक पखवाड़ा मना रहा है जिसके जरिए स्कूली बच्चों के सहयोग से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र बिना संसाधनों के चलते थे, जिन्हें उनकी शिकायत पर बंद करवाया गया। अब वह माल्स में पैड पार्किंग पर जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने सीएम को भी पत्र लिखकर फरीदाबाद में फुलटाइम फूड सेफ्टी ऑफिसर और स्टाफ नियुक्त करने की मांग की है। जिससे कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को संगठन ग्राहक दिवस मनाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हर्ष मक्कड, प्रांत सह संयोजक गुरुदत्त गर्ग, पलवल जिला के महामंत्री राजेश मंगला, विनोद अग्रवाल ने भी जानकारियां साझा कीं।

LEAVE A REPLY