टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के तीसरे कोन्वोकेशन का आयोजन शनिवार को यूनिवर्सिटी के ए ब्लॉक ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के ओर्नेब्ल गर्वनर कप्तान सिंह सोलंकी पधारे। मुख्य अतिथि ने कोन्वोकेशन का उद्घाटन करते हुए डोक्टरल और पीजी कोर्स के करीब 500 स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कोन्वोकेशन में करीब 2000 स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की जानी है।
कोन्वोकेशन की शुरुआत अकैडमिक प्रोसैशन के साथ की गई। इस प्रोसैशन में मुख्य अतिथि ओर्नेब्ल गर्वनर के साथ, एमआरईआई की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, एमआरईआई (मानव रचना एजुकेशन्ल इंस्टीट्यूट्स) के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, मानव रचना एजुकेशन्ल इंस्टीट्यूट्स (एमआरईआई) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा व डिपार्टमेंट हैड व फैकल्टी मैंबर मौजूद रहे। मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कोन्वोकेशन को विधिवत शुरू करने की घोषणा की।
कप्तान सिंह सौलंकी ने मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी की भी सराहना की। उन्होंने मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर चेयरमैन के योगदान की तारीफ की और कहा कि डॉ. ओपी भल्ला का इंडस्ट्रियल हब को एजुकेशन हब में तब्दील करने में अहम योगदान रहा है। यहीं कारण है कि हरियाणा में शिक्षा के स्तर में बदलाव की जब भी बात आती है, मानव रचना का भी नाम आता है। उन्होंने कहा केवल स्टेट लेवल पर ही नहीं नैशनल लेवल पर भी संस्थान ने बेहतर एजुकेशन के लिए सहयोग किया है। उन्होंने स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करते हुए उनको एक बेहतर समाज के निर्माण करने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपने अपनी लाइफ में एक लक्ष्य तय कर लिया, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
गर्वनर कप्तान सिंह सौलंकी मानव रचना के स्टूडेंट्स की अलग सोच से पहले से ही प्रभावित है। प्रगति मैदान में आयोजित हुए इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में भी गर्वनर ने स्टूडेंट्स के द्वारा डिवेलप किए गए प्रोजेक्ट की काफी सराहना की थी।
ओर्नेब्ल गर्वनर की उत्साहवर्धन स्पीच के बाद एमआरईआई (मानव रचना एजुकेशन्ल इंस्टीट्यूट्स) के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला के संबोधन ने स्टूडेंट्स को एक अच्छा जीवन जीने व इसमें सही रंग भरने की सलाह दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को एजुकेशन के महत्व को बताते हुए कहा कि नैलसन मंडेला ने बिल्कुल सही कहा है कि दुनिया को बदलने के लिए एजुकेशन का अहम योगदान है और मानव रचना स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन प्रदान करने की हर संभव कोशिश करता है, ताकि वह एक सच्चा व अच्छा इंसान बन कर बदलाव ला सके। डॉ. भल्ला ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे आग्रह किया कि वह अपनी वैल्यू एजुकेशन को सही दिशा में बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयोग करें।