टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के अवसर पर हरियाणा में 25 दिसम्बर को मनाए जा रहे ‘सुशासन दिवस’ पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ व ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत’ अभियानों को और आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद में स्वयं सफाई की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर फरीदाबाद के सैक्टर-28, 29 चौक से मेहन्दी गोदाम रोड़ ओल्ड फरीदाबाद की मुख्य सडक़ पर स्वयं झाडू लगाकर व गंदगी उठाकर सफाई की। उनके साथ विधायक विपुल गोयल ने भी सफाई की।
इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्म दिवस तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 153वीं जयंती पर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ का सम्मान देने का श्रेष्ठ कार्य है। हरियाणा में आज ‘सुशासन दिवस’ पर नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं को और अधिक गति प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर फरीदाबाद में चलाया गया सफाई-स्वच्छता का यह कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सफाई-स्वच्छता की प्रेरणा को जन-जन तक पहुचाया जाएगा। इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर गांवों व मौहल्लों तक विस्तार दिया जाएगा ताकि ‘स्वच्छ भारत’ एवं ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत’ के उद्देश्यों को वास्तव में धरातलीय रूप दिया जा सके।
सफाई कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को सेवा-समर्पण भाव से सफाई कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ तथा ‘स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत’ को सफल बनाने की दिशा में सभी नागरिकों से सेवा-सहयोग की अपील की। सफाई कार्यक्रम में नगर निगम महापौर अशोक अरोड़ा,भाजपा नेता राजेश नागर,भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड़,शुभलता,उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल भी शामिल थे।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सुभाष यादव,नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रताप सिंह,पार्षद अजय बैंसला, पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल, एडवोकेट गोपाल शर्मा, बालकिशन चौहान सुभाष आहुजा, विष्णु गुप्ता, धनेश अदलखा व मुकेश पंडित भी मौजूद थे।