Todaybhaskar.com
पलवल। बसपा के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने भाजपा सरकार में गऊ माता की हो रही दुर्गति पर दुख जताते हुए कहा कि गऊ-गंगा और गीता के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में गौ माता गंदगी खाने को मजबूर हो रही है।
इस सरकार में गऊओं की रक्षा के लिए वायदे तो बड़े-बड़़े किए गए वहीं वह केवल कागजों तक ही सीमित रहे, जबकि जमीनी स्तर पर हाल गऊ माता बदहाली के दौर से गुजर रही है। मनधीर मान सोमवार को पलवल के गांव औरंगाबाद स्थित गऊशाला के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
बसपा नेता ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी एजेंडे में गऊ माता की रक्षा के लिए अनेकों योजनाएं बनाने के दावो किए थे परंतु भाजपा सरकार को साढे चार वर्षाे का समय बीत चुका है, परंतु इसके बावजूद आज गाय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी खाने को मजबूर हो रही है। कहने को इस सरकार में गऊशालाएं तो खुलवा दी परंतु वहां भी गायों की हालत बद से बदत्तर है, वहां न तो उनके रहने की उचित व्यवस्था है और न ही वहां उनके खाने की उचित बंदोबस्त किए गए है। हालात यह है कि प्रतिमाह खर्च उठाने में असमर्थन गऊशालाओं में गाय भूखी दम तोडऩे को मजबूर हो रही है और भाजपा के नेता राजनीति करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है। मान ने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत को जनता भली भांति जान चुकी है और आने वाले समय में इस सरकार को सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी।