टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नेशनल मार्शल आट्र्स ओपन चेम्पियनशिप में फरीदाबाद सेक्टर 35 स्थित अशोका इन्केलव में ज्योति ताईक्वांडो टे्रनिंग स्कूल के दो बच्चो ने गोल्ड व सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। इसी को लेकर अशोका इन्केलव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनो बच्चो को विभिन्न संस्थाओ ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मीडिया प्रभारी उमेश भाटी उपस्थित थे। जिन्होंने दोनो बच्चो को अपने हाथों से सम्मानित किया।
इस मौके पर उमेश भाटी ने कहा कि खेल वह माध्यम है जिससे जहां स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है वही हम अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकते है। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
इस मौके पर कोच बी एन खैरिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को एनएच-2 स्थित महावीर कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की गयी थी जिसमें ऑल इण्डिया की टीमो ंने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इसी प्रतियेागिता में ज्योति ताईक्वांडो टे्रनिंग स्कूल के वत्सल गुप्ता ने 45 किलोग्राम ऐज में सिल्वर मैडल व वंशिंका गुप्ता ने 20 किलोग्राम ऐज में गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि ज्योति ताईक्वांडो स्कूल में बच्चो को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाता है और उसी का प्रतिफल है कि आज हमारे बच्चो ने ऑल इण्डिया के बच्चो में मैडलो पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर कमल चौहान, दीपू चौहान, नरेश गुप्ता, प्रवीन, मा. लाखन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।