Todaybhaskar.com
Faridabad| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र सिंह कालीरमन जी, स्कूल के निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा जी एवम् विद्यालय के प्रेसिंडेन्ट श्री तिलक राज शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करके हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीरमन जी को 2017 में राष्ट्रपति के द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्नामित किया गया, एवम् अन्य स्थान पर हुई प्रतियोगिताओं में उन्होनें गोल्ड, सिल्वर एवम् ब्राँज मेडल जीत चुके हैं। इन्होंने इस अक्सर पर बोलते हुये बल्लभगढ के इतिहास के बारे में बताया कि किस तरह राजा नाहर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेते हुये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था।
विद्यालय के निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा जी ने बच्चों का ज्ञानवर्धन करते हुये बताया कि आजादी हमें यूंहि नहीं मिली। बल्कि सैकडों कुर्बानिया देकर हमें प्राप्त हुई है। उन्होंने आगे बताया कि हमें आजादी के महत्व को समझना चाहिए तथा हमेशा इसे बनाये रखने के लिए, हम जिस भी कार्यक्षेत्र में है उसमें रहकर अपना कर्म अनुशासन में रहकर करते रहें।
बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। जिसमें कि सोलो सांग “वन्दे मातरम्” गाने पर विद्यालय के छात्र मंथन अपनी प्रस्तुति देकर सबको मनमोहित कर लिया। साथ ही ग्रुप सांग “रंग दे बसन्ती” में निशान्त, मंथन, एकता, सीम्मी आदि, “औ रे चिरइया” में दीपिका, दिव्यांशी, हिमांशी नेगी, लव, शिवानी, कुणाल, नेहा, कनिका, विशाल पाल, निखिल आदि, “नन्हां मुन्हा राही हूँ” में हार्दिक, रितिका, विहान, क्रिशना, विधि, कृष्णा, तन्वी, सात्विक आदि, “घूमर रे घूमर” गीत पर रिया, पलक, श्रृष्टि, निकिता, शिवानी एवम् पूजा ने बहुत ही सराहनिय प्रस्तुति दी। साथ ही कुछ बच्चों ने देशभक्ति पर कविताऔर गीत(एकता के गीत मिल के, हम भारत के भारतीय, मेहनत अपना मजहब है) प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि जी ने विद्यालय के छात्र जिन्होंने शुटिंग (मनीष नरवाल, शिवा नरवाल, शिखा नरवाल अभिषेक), कबड्डी (भविष्य,कपिल शर्मा, टींकू, अभिनव, राहूल नेगी, लक्ष्य, साहिल और आषीश), फेंशिग(दीपिका, गुंजन, प्रिया, अंकिता, चंचल, टीशा, नकुल, सुनीता गीत, दिया, यश, प्रिया), तीरदांजी(पूजा शर्मा) , लेखन प्रतियोगिता(कशिश, अंशिका, एलिश), हस्त शिल्प कला(रोहित एवम् आकांशा) तथा गणित, विज्ञान, समान्य ज्ञान आदि के ओलम्पियाड में गोल्ड, सिल्वर एवम् ब्रांज मेडल प्राप्त किया हुये विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के उप-निर्देशिका श्रीमति कमल अरोडा जी ने बच्चों को आजादी के विषय में बताते हुए सभी आगन्तकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समाप्त के बाद कुन्दन ग्रीन स्कूल मेनेजमेंट ने मिष्ठान वितरण किया गया।